(प्रदीप महाजन)-वरिष्ठ पत्रकार कल्पेश याग्निक की मौत की वजह मीडिया सुंदरी थी जिसका कारण उन्हें ब्लैकमेल किया जाना था पुलिस जानकारी के अनुसार कल्पेश याग्निक 11सालों से मीडिया की इस विषकन्या सुंदरी जिसका नाम सोनाली अरोड़ा था उससे ब्लैकमेल हुए जा रहे थे, और उगाही कि ये राशि बढ़ते बढ़ते 5करोड़ रुपए तक पहुंच गई थी यक्ष प्रश्न बना रहेगा कि इतनी बड़ी मांग क्या देने योग्य थे पत्रकार कल्पेश और क्या कारण था कि वह ब्लैकमेल हो रहे थे।
आज के दौर में मीडिया लाइन में धन,पद पिपासु महिलाओं की बढ़ोतरी होती जा रही है जो बिना किसी डर और हिचक के नेताओ,मंत्रियों,पुलिस अधिकारियों,बड़े व्यवसायियों ,खिलाड़ियों,बड़े पत्रकारों के शयनकक्ष तक जाने में परहेज नही करती है और जब उनकी बात या दाल नही गलती है तो उनपर यौन शोषण का मुकदमा बनाने से भी गुरेज नही करती है। इस फील्ड में ऐसी महिलाओं की कमी नहीं जो अपने हुस्न के मकड़जाल में फंसा कर तरक्की की सीढ़ी चढ़ती है,लेकिन सभी महिला मीडियाकर्मी ऐसी नही है वह अपनी योग्यता के दम पर उचाइयां छूती हैं और छू रही है।
आज मीडिया सुंदरी सोनाली अरोड़ा की ब्लैकमेल से तंग आ कर कल्पेश याग्निक अब मीडिया में तो क्या दुनियां में ही नही रहे लेकिन अभी भी कथित कई मीडिया सुंदरिया मीडिया संस्थानों में विष कन्या का किरदार निभा रही है और आने वाला समय इन मीडिया की विषकन्याओं से प्रताड़ित रहेगा इन मीडिया की विषकन्याओं की वजह से अच्छी,सम्भ्रान्त और जुझारू महिला मीडिया कर्मियों की छवि भी खराब हो रही है और इन मीडिया विषकन्याओं को नही रोक तो अभी और भूकम्प आने बाकी है।
