हां मैं बिकिनी पहनती हूं और मुस्लिम हूं मगर ऐसा करना मुझे बुरा इंसान नहीं बनाता
मंदाना करीमी अक्सर अपनी हॉट तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहती है। कई बार मंदना ट्रोल का शिकार भी हो जाती है। हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा,आप मुझे पसंद करते हैं तो मैं जिस तरह से हूं आपको मुझ से उस तरह से प्यार करना होगा। हां मैं एक बिकिनी पहनती हूं, और मैं एक मुस्लिम हूं लेकिन ऐसा करना मुझे बुरा इंसान नहीं बनाता। मैं बस इन ट्रोल करने वालों पर मुस्कुराती हूं क्योंकि ये मुझे उन्हें मजाकिया लगता है। बता दें मंदाना ने छह महीने पुरानी शादी में ही पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था। याचिका दायर करते हुए उन्होंने अपने पति से रोजाना की जरूरतों को पूरा करने के लिए 10 लाख रुपए के साथ, इन छह महीनों में तकलीफों से गुजरने के दौरान करियर में हुए नुकसान के हर्जाने में 2 करोड़ की मांग को रखा था। कोर्ट में दायर याचिका में मंदाना ने यह जिक्र किया कि चूंकि वह (मंदाना) ईरानी हैं इसलिए उनके पति गौरव गुप्ता उनसे हिंदु धर्म को अपनाने के लिए मजबूर कर रहे हैं। मंदाना ने जिक्र किया कि यदि वह ऐसा नहीं करती हैं तो उन्हें घर में घुसने नहीं दिया जाएगा। घर वालों पर उत्पीडऩ का आरोप लगाते हुए मंदाना ने याचिका में जिक्र किया है कि उनसे फिल्मी करियर से अलविदा कहने को मजबूर भी किया गया।