फिल्मों से दूर नहीं रहेंगी जयाप्रदा
जया प्रदा ने कहा कि यह सच है कि मैं कुछ दिनों के लिए इस दुनिया से दूर जरूर गई थीं। लेकिन मुझे मेरे कल्चर और आर्ट से बहुत प्यार है। इसलिए मैंने हमेशा यह बात ध्यान में रखी कि चाहे जो भी हो हमेशा के लिए अभिनय से दूर नहीं रहूंगी।
मैं अभिनय को कभी अलविदा नहीं का सकती हूं। जयाप्रदा ने कहा कि कई लोगों की यह शिकायत थीं कि मैं अभिनय से दूर क्यों हो गई हूं लेकिन अब मैं लौट आई हूं। साथ ही मैं कहना चाहूंगी कि डांस, म्यूजिक मेरे लिए पैशन रहा है। इसलिए यह मेरे लिए खास मौका है। मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं एक बार फिर से महसूस कर रही हूं कि मैं एक स्ट्रगलर हूं क्योंकि मैंने इससे पहले मैंने टीवी कभी किया नहीं है। काफी लोगों ने टीवी करने से मना किया था लेकिन मैंने इसे चौलेंज जैसा लिया है कि फिल्मों के बाद अब ये भी शो करूं। एंड टीवी पर परफेक्ट पति तीन सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इस सीरियल में जया र्पदा राजश्री राठौर के किरदार में नजर आएंगी। (हिफी)
हेलेन स्टाइल में सोनाक्षी लगायेंगी ठुमका
सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही अभिनेत्री हेलेन की तरह ठुमके लगाती नजर आएंगी। दरअसल, सोनाक्षी १९७१ में आई राज एन सिप्पी की थ्रिलर फिल्म इनकार के सुपरहिट गाने मुंगड़ा का रिमेक कर रही हैं। इस पॉप्युलर गाने पर सोनाक्षी का डांस इंद्र कुमार की आने वाली कॉमेडी फिल्म श्टोटल धमालश् में दिखेगा। अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, अरशद वारसी, बोमन ईरानी और संजय मिश्रा स्टारर इस फिल्म में सोनाक्षी का स्पेशल अपीयरेंस होगा। फिल्म टोटल धमाल को अजय देवगन, फॉक्स स्टार स्टूडियोज और आशोक ठाकरिया प्रोड्यूस कर रहे हैं।
खबर की पुष्टि करते हुए फिल्म मेकर ने कहा कि जब गाना तय हो गया, तो हम एक ऐसी डांसर चाहते थे, जिसके मूव्स हेलेन के मूव्स से मेल खाते हों। उन्होंने कहा, हेलेन जी लेजंड हैं, लेकिन मुझे लगा कि सोनाक्षी इसके लिए बिल्कुल सही लड़की है। वहीं, यह ऑफर मिलने से उत्साहित सोनाक्षी ने कहा, इंद्र जी ने इसके लिए मुझे तय किया था। जब मैंने पहली बार यह सुना, तो मेरी तत्काल प्रतिक्रिया थी, मैं यह करना चाहती हूं। (हिफी)
फोटो पर ही फिदा हो गये रणवीर
दीपिका पादुकोण अपनी कातिलाना स्माइल से लाखों फैन्स की दिलों को धड़का चुकी हैं। खूबसूरत डिंपल वाली बाजीराव मस्तानी व पद्मावत ऐक्ट्रेस ने अपनी एक बेहद खूबसूरत तस्वीर पोस्ट कर अपने बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह को घायल कर दिया है। दीपिका ने बेहद खूबसूरत और डिंपल वाली स्माइल की अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, आज का दिन अच्छी तरह से बीता। उन्होंने इस बात का जिक्र नहीं किया है कि किसने उनकी यह तस्वीर खींची है।
रणवीर और दीपिका लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने अभी तक अपने इस रिश्ते को लेकर कुछ भी खुलकर नहीं कहा है, लेकिन खबर आ रही है कि करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण की नए सीजन में दोनों अपने इस प्यार का खुलकर इजहार करने वाले हैं। (हिफी)
पिता पर बायोपिक बनायेंगें सनी देओल
सनी देओल अपने पिता धर्मेन्द्र पर बायोपिक बनाना चाहते हैं। धर्मेन्द्र से हाल ही में जब उनकी बायोपिक के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि वह खुद पर बायोपिक बनाने के मूड में नहीं हैं लेकिन उनके पुत्र सनी देओल ने कहा है कि वह अपने पिता पर बायोपिक बनाने चाहते हैं और वह ऐसा तभी करेंगे अगर उन्हें इसके लिए अच्छे राइटर मिलें।
सनी देओल ने कहा कि यह अच्छा आइडिया है लेकिन जब भी अपने पापा की कहानी कहेंगे तो इस बात का पूरा ख्याल रखेंगे कि वह सही तरीके से इसे फिल्माए, वह इसके लिए सही राइटर और निर्देशक की तलाश करेंगे। उनका मानना है कि ऐसा निर्देशक होना चाहिए, जो समय दे सके और खुद मेरे पापा भी पूरी तरह से इसमें शामिल रहें।
चूंकि उनके बारे में हर कोई काफी कुछ जानते हैं तो उसे सही रूप में ही दिखाना होगा। सनी देओल से जब पूछा गया कि क्या वह फिल्म में अपने पिता की भूमिका निभायेंगे। उन्होंने कहा कि वह मानते हैं कि उनका चेहरा पापा से मिलता है, लेकिन उन्हें लगता है कि वह फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कह सकते। (हिफी)
