अस्थमा सांस की बीमारी है, इसे दमा भी कहा जाता है। जब श्वसन मार्ग में सूजन पैदा हो जाए तो इससे छाती में कसाव महसूस होने लगता है। जिससे सांस लेने पर परेशानी होती है। कई बार तो खांसी भी होने लगती है। यह बीमारी वैसे तो किसी भी उम्र में हो सकती है लेकिन परहेज से इसे नियंत्रण में लाया जा सकता है। वहीं कुछ घरेलू उपाय भी इसमें कारगर साबित हो सकते हैं।
1. मेथी दाना और शहद
एक लीटर पानी में 1 चम्मच मेथी दाना डालकर आधा घंटा उबाल लें। इसे छानकर थोड़ा-सा अदरक का रस और शहद मिलाकर इसका सेवन करें। रोजाना सुबह पीने से फायदा मिलता है।
2. आंवला
विटामिन सी से भरपूर आंवला सेहत के लिए बहुत बढिय़ा है। एक छोटा चम्मच आंवला पाऊडर में डालकर मिक्स करें। हर रोज इसका सेवन करने से भी फायदा मिलता है।
3. शहद
शुद्ध शहद कटोरी में ले कर इसे सूंघने से भी सांस लेने की परेशानी दूर हो जाती है।
4. सरसों का तेल
सरसों को तेल में कपूर डालकर गर्म कर लें। इस तेल से सीने और पीठ की मालिश करें। दिन में 2-3 बार मालिश करने से आराम मिलता है।
