तलाक के बाद अकेले ही बच्चों का पाल कर रही हैं बॉलीवुड की ये 5 हसीनाएं
बॉलीवुड में कई स्टार्स ऐसे हैं जो आज के समय में शादी कर चुके हैं। जहां कुछ एक्ट्रेसेस अपने बच्चों और पति के साथ सुखी जीवन बिता रही हैं। वहीं कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जो बच्घ्चों के जन्म लेने के बाद अपने पति से अलग हो गईं। जहां आज के समय में अकेले सब कुछ मैनेज करना काफी मुश्किल है। वहीं बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेसेस अपने पति को छोड़कर बच्चो के साथ तलाकशुदा जीवन बिता रही हैं।
अमृता सिंह
अमृता सिंह ने 80 के दशक में लाखों दिलों पर राज किया। वह कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अमृता ने 1991 में सैफ अली खान से निकाह रचाया था। अमृता और सैफ का रिश्ता 13 साल चला। दोनों 2004 में अलग हो गए। अमृता और सैफ के दो बच्चे हैं। तलाक के बाद से आज तक अमृता अपने बेटे इब्राहिम और बेटी सारा के साथ अकेले जीवन व्यतीत कर रही हैं।
रेहा पिल्लई
रेहा पिल्लई ने 1998 में संजय दत्त से शादी की थी। लेकिन किसी वजह से साल 2008 में दोनों का तलाक हो गया। रिया ने बिना शादी किए टेनिस प्लेयर लेंडर पेस के रिलेशन में रही थी और इस दौरान वह एक बच्ची की मां भी बनी लेकिन आज रिया अपने पति को छोड़ अपनी बेटी के साथ अकेले जीवन गुजार रही हैं।
रीना दत्त
फिल्म प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस रीना 1986 में आमिर खान के साथ सादी के बंधन में बंधी थीं। आमिर और रीना की दो संतान हैं। उनके बेटे का नाम जुनैद और बेटी का नाम इरा है। शादी के 16 साल बाद आमिर ने 2002 में रीना को तलाक दे दिया।रीना को तलाक देने के बाद आमिर ने किरण से विवाह कर लिया था। रीना आज अपने बेटे और बेटी के साथ अकेली रहती हैं।
प्रीति झंगियानी
प्रीति झंगियानी ने फिल्म मोहब्बतें से अपनी अलग पहचान बनाई। प्रीति ने 2008 में अभिनेता परवीन डबास से शादी की थी। इन दोनों की यह शादी भी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई थी और इन दोनों का भी तलाक हो गया। शादी के 3 साल बाद प्रीति ने बेटे जयवीर को जन्म दिया था। आज वह अपने बेटे के साथ अकेले जीवन बिता रही हैं।
करिश्मा कपूर
90 के दशक की फिल्मो में बेहतरीन अभिनय और अपनी खूबसूरती से लाखों लोगों पर राज करने वाले एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने साल 2003 में बिजनसमैन संजय कपूर से शादी की। करिश्मा मे 2012 में पति से तलाक ले लिया। करिश्मा ने संजय पर घरेलू हिंसा करने का आरोप लगाया था। करिश्मा और संजय के दो बच्चे, समायरा और किआन हैं जो करिश्मा के ही पास हैं। आज वह अपने दो बच्चोके साथ तलाकशुदा जीवन बिता रही हैं।