कहा-अगर आपकी बेटी…
तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर यौन उत्पीडऩ केस ने बॉलीवुड में भूचाल ला दिया है। जहां कई बड़े स्टार्स तनुश्री के सपोर्ट में उतरें हैं तो कई इस मामले से बचते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में अब रेणुका शहाणे तनुश्री की सपोर्ट के लिए आगे आई हैं। उन्होंने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी राय दी है। रेणुका शहाणे ने लिखा- नाना पाटेकर का मिजाज तुनक वाला है। वह अपने इस व्यवहार के लिए उतना ही जाने जाते हैं जितना कि किसानों की मदद करने के लिए। मैंने नाना पाटेकर और तनुश्री दोनों के साथ कभी भी काम नहीं किया है। इसके साथ ही मैं हॉर्न ओके प्लीज फिल्म का हिस्सा नहीं रही हूं। तनुश्री ने जो भी बातें कहीं उनमें कुछ ऐसे बिंदू हैं जिनसे मैं खुद को जोड़कर देख सकती हूं। उन्होंने कहा कि तनुश्री ने साफ कर दिया था कि वह गाने के एक स्टेप में खुद को असहज पा रही हैं। हो सकता है कि नाना पाटेकर की सोच गलत भी न हो, ऐसे में डायरेक्टर और कोरियोग्राफर का यह फर्ज नहीं था कि वह एक्ट्रेस को सहज महसूस करवाएं। क्या एक डांस स्टेप में बदलाव करने से फिल्म बुरी तरह पिट जाती? अगर वहां मौजूद किसी पुरुष की बेटी होती तो उसके साथ तब भी ऐसा ही व्यवहार किया जाता? यही फर्क है बेटी जैसी और असली बेटी होने में।
रेणुका शहाणे ने कहा कि क्या एक लड़की के खिलाफ चार इतने औहदे वाले आदमी काफी नहीं थे कि राजनीतिक पार्टी के कुछ लोगों ने तनुश्री की कार पर हमला किया। यहां तक कि उसके पेरेंट्स को डराना भी पड़ा। क्या यह एक घटना पर ओवर रिएक्ट करना नहीं था? राजनीतिक पार्टी के लोग चाहते हैं कि तनुश्री अपने बर्ताव के लिए महाराष्ट के गर्वनर से माफी मांगे। क्या महिला के साथ ऐसी हरकत करने महाराष्ट्र को गर्वित किया गया? नतीजा देखें तो किसका करियर खराब हुआ? इस घटना से जुड़े किसी भी पुरुष को बुरे समय का सामना नहीं करना पड़ा। अहंकार जीत गया। पुरुषों को हर इंडस्टी से सपोर्ट मिला। अगर इस पूरे वाकया का किसी पर असर पड़ा है तो वह तनुश्री हैं। बता दें कि नुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। तनुश्री के साथ ये सब साल 2008 में फिल्म हॉर्न ओके प्लीज की शूटिंग के दौरान हुआ था। इस मामले के सामने आते ही तनुश्री के समर्थन में कई स्टार्स आगे आए हैं। जिसमें कंगना रनौत, ऋचा चड्ढा, स्वरा भास्कर, प्रियंका चोपड़ा के अलावा फरहान अख्तर का नाम भी शामिल है।