संस्कारी बाबूजी आलोक नाथ पर निर्देशक ने लगाया रेप का आरोप, पोस्ट शेयर कर सुनाई आपबीती
एक वक्त था जब मीटू मूमेंट सिर्फ हॉलीवुड तक ही सीमित था लेकिन इसका असर बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी देखने को मिल रहा है। अब हर कोई इस मुद्दे पर खुलकर बात कर रहा है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में यौन शोषण के आरोपों का सिलसिला काफी देर से चलता आ रहा है। इसमें कोई नई बात नहीं हैं। जहां एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर और डांस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं उसके बाद से ही कई एक्ट्रेसेस ने इस पर खुल कर बात की। हाल ही में टीवी की जानी-मानी निर्माता और निर्देशक विनता नंदा ने टीवी के संस्कारी बाबू जी पर आरोप लगाए है। ये बाबू जी कोई और नहीं बल्कि एक्टर आलोकनाथ है। विनता नंदा ने, जो 1993 से 1997 तक जी टीवी पर आनेवाले लोकप्रिय सीरियल तारा की लेखिका थीं और आलोकनाथ ने इसी सीरियल में एक लीड एक्टर के तौर पर काम किया था। विनता ने अलोकनाथ पर रेप करने का आरोप लगाया है। फेसबुक पर पोस्ट करते हुए विनता लिखती है-मुझे पार्टी में बुलाया गया था। उनकी पत्नी और मेरी बेस्ट फ्रेंड उस वक्त शहर से बाहर थे। यह हमेशा की तरह आम पार्टी थी, जिसमें मेरे कुछ दोस्त जो कि थियेटर से भी जुड़े हुए है वह भी आते थे, इसलिए मैंने पार्टी में जाने से एतराज नहीं किया। पार्टी के दौरान मेरी ड्रिक्स में कुछ मिलाया गया, जिसके बाद मुझे अजीब सा लगने लगा। रात के करीब 2 बजे मैं उनके घर से निकली। मुझे किसी ने घर छोडऩे को नहीं कहा। मैं इतने तो होश में थी कि मुझे लगा कि उनके घर पर ठहरना सही नहीं है। मैं घर से निकली और अपने घर की तरफ चल पड़ी। तभी यह कार लेकर मेरे बगल से निकला और बोला कि मैं तुम्हें छोड़ दूंगा। मैं यकीन करती थी इसलिए बैठ गई। उसके बाद ठीक से क्या हुआ याद नहीं मुझे। बस इतना याद है मेरे मुंह में किसी ने जबरदस्ती शराब डाली। जब दूसरे दिन दोपहर में उठी तो दर्द महसूस हुआ। तब मुझे पता चला कि मेरा बलात्कार हुआ है। उस वक्त साल 1994 के मशहूर शो तारा के लिए काम कर रही थी। खुद को उस स्थिति से बाहर निकालने में मुझे 20 साल लग गए। मेरा आत्मविश्वास अब लौट आया है और इसी वजह से अब इस बात को आप लोगों से साझा करने की हिम्मत जुटा पाई हूं। इन आरोपों को लेकर एक इंटरव्यू में आलोकनाथ ने कहा-उन्हीं (विनता) से पूछिए आप, मुझसे क्यों पूछ रहे हैं? जो औरत ने कह दिया, वही ब्रह्म वाक्य है न? वही तो सत्य है! ऐसे में मेरा पक्ष जानकर क्या करोगे? आपको जो लिखना है, लिखिए। वैसे भी मैं जो कहूंगा, उसपर कौन यकीन करने वाला है? इस मामले में मैं जो कुछ भी कहूंगा, लोग सुनेंगे नहीं। मैं जो भी कुछ कहूंगा, उसके कोई मायने नहीं हैं। इससे कोई फायदा नहीं होगा। सब लोग उसपर (विनता) पर ही यकीन करेंगे। उन्होंनेघ् जो कुछ कहा है, ये उनकी (ओछी) मानसिकता को दर्शाता है। मुझ पर इल्जाम तो लग गया है, मगर वक्त के साथ सबकुछ साफ हो जाएगा। जब आलोकनाथ से पूछा कि क्या वो विनता के तमाम आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, न मैं इस बात से इनकार कर रहा हूं और न ही मैं हां कह रहा हूं। वो (रेप) तो हुआ होगा। यकीनन हुआ होगा, मगर किसी और ने किया होगा। खैरे, मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहता क्योंकि बात निकली है, तो दूर तलक जाएगी।
फ्लोरा सैनी ने प्रोड्यूसर पर लगाया हैरसमेंट का आरोप
एक वक्त था जब मीटू मूमेंट मूमेंट सिर्फ हॉलीवुड तक ही सीमित था लेकिन इसका असर बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी देखने को मिल रहा है। अब हर कोई इस मुद्दे पर खुलकर बात कर रहा है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में यौन शोषण के आरोपों का सिलसिला काफी देर से चलता आ रहा है। इसमें कोई नई बात नहीं हैं। जहां तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर और डांस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं उसके बाद से ही कई एक्ट्रेसेस ने इस पर खुल कर बात की। हाल ही में फ्लोरा सैनी ने निर्माता गौरांग दोषी पर यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाया। फ्लोरा ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-गौरांग को डेट कर रही थीं। डेटिंग के दौरान गौरांग ने मेरे साथ मारपीट की। उन्होंने मुझे इंडस्ट्री में कभी भी काम नहीं मिलने की धमकी भी दी। गौरांग ने मुझे धमकी दी थी कि वह इस बात का ध्यान रखेगा कि फिल्म इंडस्ट्री में उसे काम न मिले और उसने ऐसा किया भी। मुझे फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया। लोग न तो मुझसे मिलना चाहते थे और न ही मेरा ऑडिशन लेना चाहते थे। मुझे लगा मैंने गलती की है। मुझे चुप ही रहना चाहिए था। मैं भागना चाहती थी, छिप जाना चाहती थी ताकि लोगों की नजरें मुझे जज न करें और मुझे सिर्फ काम दें। आपको यकीन नहीं होगा कि मेरे बाद भी कई ऐसी लड़कियां थीं जो उसी शख्स के हाथों शोषित हुईं। उन्होंने मदद के लिए मुझे फोन किया, लेकिन वे इतनी बहादुर नहीं थीं कि सामने आकर बोल पातीं।श् मेरा यह नोट उन लोगों के लिए है जिन्होंने अपने साथ हुए शोषण और अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद की। बता दें कि फ्लोरा ने फिल्म स्त्री में चुड़ेल की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा फ्लोरा ने दक्षिण के एक्टर रजनीकांत, विजयकांत, प्रभु, कार्तिक, डॉक्टर बालाकृष्णन, वेंकटेश, जगपति बाबू, डॉक्टर राजशेखर और अन्य बड़े कलाकारों के साथ काम किया है।
यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कैलाश खेर ने तोड़ी चुप्पी, बोले-गलतफहमी हुई है…
जब से तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं तब से हर एक्ट्रेस अपने साथ हुए हादसे पर खुलकर बात कर रही है। हाल ही में फेमस सिंगर कैलाश खेर पर पत्रकार नताशा हेमरजानी ने यौन उतपीडऩ का आरोप लगाया था। यहीं नहीं इसके अलावा विदेशी पत्रकार ने भी लगाए हैं। जिस पर अब कैलाश खेर ने चुप्पी तोड़ते हुए अपनी सफाई दी है।
कैलाश खेर ने कहा-जब इन आरोपों का पता चला तो बहुत निराशा हुई। मुझे इस बात के बारे में तब पता चला जब मैं पटना में था। मुझे नहीं याद है कि कभी ऐसी कोई घटना हुई है। मेरी छोटी सी दुनिया है और उसी में व्यस्त रहता हूं। अगर फिर भी किसी को कोई गलतफहमी हुई है तो मैं माफी चाहता हूं। जो लोग मुझे जानते हैं और उनके साथ काम कर चुके हैं वह जानते हैं कि मैं इंसानियत का कितना सम्मान करता हूं। खास तौर पर महिलाओं का कितना सम्मान करता हूं। उन महिलाओं का खासतौर पर सम्मान करता हूं जो मीडिया में काम करती हैं क्योंकि उनका काम बहुत मुश्किल हैं।
कैलाश खेर और जुल्फी सैयद के खिलाफ फोटो जर्नलिस्ट नताशा हेमरजानी ने ट्वीट कर यौन शोषण का आरोप लगाया है। नताशा ने ट्वीट किया कि मेरा मी टू कैंपेन सिंगर कैलाश खेर और मॉडल जुल्फी सैयद के खिलाफ है। ये साल 2006 की बात है जब मैंने मुंबई, हिंदुस्तान टाइम्स में बतौर फोटो जर्नलिस्ट ज्वाइन किया था। मैं और मेरी एक महिला सहकर्मी को कैलाश खेर के घर एक इंटरव्यू के लिए भेजा गया, जिससे मैं उनकी फोटो ले सकूं। इंटरव्यू के दौरान कैलाश हमारे एकदम पास आकर बैठ गया। वह बार-बार हमारी जांघों पर हाथ रखने की कोशिश कर रहा था। हम वहां इंटरव्यू खत्म करके जल्दी ही निकलकर भागे। जुल्फी सैयद के साथ भी मुझे ऐसा ही कुछ सामना करना पड़ा। एक इवेंट को कवर करने के लिए कई फोटोग्राफर्स, पत्रकार, मॉडल और कुछ दूसरे लोगों को एक क्रूज शिप पर बुलाया गया। मैं अपनी एक महिला सहकर्मी के साथ उस इवेंट को कवर करने के लिए पहुंची। इस दौरान जुल्फी और वहां मौजूद दूसरे मॉडल से हमारी बातचीत हुई। मैंने अपना फोन जुल्फी के कमरे में चार्ज के लिए लगा दिया था। डिनर और डांस खत्म करने के बाद मेरी सहकर्मी सोने के लिए चली गई। वहां पर मैं कुछ दूसरे मॉडल और जुल्फी के साथ थी। उसने मुझे किस किया और मैंने भी उसे। फिर हमने डिसाइड किया कि इस बात को हम यहीं खत्म करते हैं और ज्यादा नहीं सोचते। उसके बाद मैं सोने के लिए जाने लगी। तभी मुझे याद आया कि मेरा फोन जुल्फी के कमरे में ही है। मैंने उससे पूछा कि क्या मैं अपना फोन ले लूं। मेरे अंदर घुसते ही जुल्फी ने दरवाजा बंद कर दिया। और जबरन मुझे खींचकर किस करने लगा हालांकि अगले दिन जुल्फी सैयद ने मुझसे माफी मांग ली।
महिला पत्रकार के साथ की थी बदसलूकी, अब ट्वीट कर रजत कपूर ने मांगी माफी
बॉलीवुड में इन दिनों मीटू का असर साफ देखने को मिल रहा है। अब हर कोई इस मुद्दे पर खुलकर बात कर रहा है। वहीं एक महिला पत्रकार ने रजत कपूर पर एक इंटरव्यू के दौरान बदसलूकी का आरोप लगाया है। हाल ही में अब इस मामले के सामने आते ही रजत ने उस महिला से माफी मांगी है। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा। सारी जिंदगी मैं यही कोशिश करता रहा कि एक सभ्य इंसान बन सकूं। हमेशा वही करूं जो सही हो, लेकिन मैं थोड़ा बहक गया और मेरे शब्दों या एक्शन्स के चलते किसी के दिल को ठेस पहुंची हो तो मैं अपनी गलती मानता हूं और माफी मांगता हूं। वहीं रजत ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं दिल से माफी मांगता हूं और दुखीं हूं ये सोचकर कि मेरी वजह से किसी इंसान को दुख पहुंचा। मेरे लिए अगर मेरे काम से भी ज्यादा कुछ जरूरी है तो वो है एक अच्छा इंसान बनना। मैंने हमेशा कोशिश भी यही की है कि मैं अच्छा इंसान बनूं लेकिन अब मैं पहले से ज्यादा मेहनत करूंगा।