स्वप्निल संसार। लखनऊ। अदीब वॉल्टर। लखनऊ में एमएलसी रमेश यादव के बेटे की हत्या के आरोप में पुलिस ने उनकी पत्नी मीरा यादव को हिरासत में लिया हजरतगंज पुलिस ने तकरीबन 9 घंटे की पूछताछ के बाद एमएलसी रमेश यादव की पत्नी को हिरासत में लिया वहीं बेटे अभिषेक की तरफ से अपनी मां के खिलाफ मुकदमा 302 का दर्ज किया गया है हालाकी पुलिस हिरासत में लेते समय एमएलसी रमेश यादव की पत्नी ने अपने पति पर ही आरोप लगाया की रमेश यादव ने ही पूरी साजिश रची, फिलहाल पुलिस आगे की छानबीन कर रही है।
क्या है पूरा मामला
21 अक्टूबर की सुबह विधानपरिषद के सभापति रमेश यादव के छोटे पुत्र अभिजीत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी जिसपर परिवार वालों का कहना था कि रात से ही अभिजीत के सीने में दर्द हो रहा था और इसके मौत प्राकृतिक है।
अभिजीत अपनी माँ मीरा यादव और बड़े भाई अभिषेक के साथ दारुल शिफ़ा के B ब्लॉक कमरा नंबर 137 में रहता था।
अभिजीत की मौत को प्राकृतिक बताकर परिवार ने अभिजीत के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले निकले, पुलिस को पूरा मामला संदिग्ध लगा जिसके बाद पुलिस ने बीच रास्ते से ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पांच डॉक्टरों की टीम ने मिलकर अभिजीत का पोस्टमार्टम किया जिसमें यह बात का खुलासा हुआ कि अभिजीत की मौत प्राकृतिक नहीं बल्कि गला दबाकर हत्या की गई है और उसके सर पर भी चोटें हैं।
पुलिस के मुताबिक मीरा यादव ने यह कुबूल किया कि उसने ही अपने छोटे बेटे की गला घोट कर हत्या की। पुलिस ने हत्या का कारण पारिवारिक तनाव और अभिजीत का अत्याधिक शराब का सेवन करना बताया, 20 अक्टूबर की रात मां बेटे में काफी कहासुनी हो गई थी जिसके बाद मां ने अपने ही बेटे का कत्ल कर दिया और फिर अगली सुबह 21 अक्टूबर को इसकी जानकारी अपने परिवार और पुलिस को दी।