तनुश्री के बाद सपना पब्बी ने किया खुलासा, बोली-ब्रा पहनने को किया मजबूर फिर दर्द में…
तनुश्री दत्ता इन दिनों अपने बयान को लेकर काफी सुर्खियां बटौर रही है। तनुश्री ने एक्टर नाना पाटेकर पर यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाया था। जिसके बाद अब कई स्टार्स अपनी-अपनी राय दे रहे है। ऐसे में एक्ट्रेस सपना पब्बी ने भी चौंकाने वाला खुलासा किया है। तनुश्री के बाद शोषण को लेकर अपना एक्सपीरियंस साझा करने वाली इस अभिनेत्री का नाम है सपना पब्बी। सपना ने तनुश्री के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में सपना ने अपने साथ हुई एक ऐसी ही दर्द भरी घटना का जिक्र किया है। सपना की आपबीती बताते हुए कहा, ष्मुझे एक घटना याद है जब मुझे एक गाने के लिए बिकिनी पहननी थी। गाने की शूटिंग के ट्रायल के दौरान मैंने अपनी स्टाइलिस्ट से कहा था कि इस अंडरवायर्ड ब्रा से वायर हटा दे क्योंकि इसे पहनकर सात घंटे तक शूटिंग करना उनके लिए बेहद दर्दभरा हो सकता है। लेकिन मुझे बिना ऑल्ट्रेशन किए उसी बिकिनी में शूटिंग करने के लिए मजबूर कर दिया गया। मैंने उस समय चुपचाप काम कर लिया क्योंकि मुझे इस बात का डर था कि कहीं मुझे काम से ना हटा दिया जाए। शूटिंग के अगले दिन जब मैं उठी तो मुझे बहुत खतरनाक चेस्ट पेन हो रहा था। जब मैनें इसके बारे में प्रोड्यूसर्स को बताया तो उन्होंने उल्टे मेरे ऊपर ही सवाल उठा दिये। प्रोड्यूसर्स ने कहा कि तुम्हारे साथ काम करना काफी मुश्किल हो रहा है क्योंकि तुम बहुत नखरे करने लगी हो। मुझसे कहा गया कि वो सिर्फ एक ब्रा है और वहां मौजूद मेरे डायरेक्ट और प्रोड्यूसर हंसने लगे। मुझे महसूस हो गया कि प्रोड्यूसर्स ही नहीं मेरी स्टाइलिस्ट भी यही सोच रही थी कि मैं नाटक कर रही हूं और प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के साथ हंस रही थी। मैं समझ सकती हूं कि शायद वह भी अपनी आवाज उठाने से डर रही थी। उस लडक़ी ने उस दिन मेरी मदद नहीं की। लेकिन चलिए अब हम एक दूसरे को अकेले नहीं छोड़ते। जब भी किसी महिला के साथ गलत होता है तो हम उसके लिए आवाज उठानी चाहिए।
ट्रोलिंग से परेशान होकर सोनम कपूर ने छोड़ा ट्विटर, लिखा- बहुत निगेटिव….
सोनम कपूर ऐसी स्टार्स हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। सोनम न सिर्फ इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक्टिव रहती हैं बल्कि समाज के कई मुद्दों पर भी अपनी राय देती हैं। हाल ही में सोनम ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को अलविदा कह दिया है। पिछले कुछ वक्त से सोनम को ट्विटर पर अलग-अलग मुद्दों के चलते ट्रोल किया जा रहा था। आज सुबह ही सोनम ने ट्विटर पर लिखा, मैं कुछ वक्त तक ट्विटर से दूर जा रही हूं। यह बहुत ज्यादा नकारात्मक होता जा रहा है। सभी को शांति और प्यार। बता दें कि बीते दिनों जब सोनम ने एक पोस्ट के जरिए मुंबई में बढ़े प्रदूषण की शिकायत की, तो उन्हें एक ट्रोलर ने ट्रोल कर दिया और कहा कि उन्हें पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ट्रैवल करना चाहिए। वहीं हाल ही में यूट्यूब कॉमिडी चैनल एआईबी के कमीडियन उत्सव चक्रवर्ती के ऊपर कई नाबालिग लड़कियों द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों के बीच सोनम ने उत्सप का सपॉर्ट किया, जिसके चलते उन्हें काफी ट्रोल किया गया। वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम पहली बार अपने पिता अनिल कपूर के साथ फिल्म ’एक लडक़ी को देखा तो ऐसा लगा’ में नजर आएंगी।
अनुराग कश्यप-विक्रमादित्य मोटवानी का टूटा साथ, बंद हुई फैंटम कंपनी
बॉलीवुड में एक से बढक़र एक सुपरहिट फिल्में देने वाले अनुराग कश्यप का सपना पूरी तरह से टूट चुका है। हाल ही में खबरें आईं हैं कि अनुराग कश्यप की फैंटम कंपनी बंद हो गई है। अब शायद ही आगे से कभी फिल्म शुरू होने से पहले चॉक की आवाज के साथ स्क्रीन पर बच्चे फ से फैंटम चिल्लाते हुए सुनाई दें! दरअसल,इस प्रोडक्शन हाउस के मालिकों की राह जुदा होने के कारण अब यह कंपनी बंद होने जा रहा है। इसकी घोषणा अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए कर दी है। विक्रमादित्य मोटवानी ने ट्वीट के जरिए फैंटम के बंद होने की घोषणा करते हुए लिखा है-विकास, मधु, अनुराग और मैंने फैंटम में अपनी पार्टनरशिप खत्म कर अपने-अपने रास्तों पर आगे बढऩे का फैसला लिया है। अभी तक की यह पार्टनरशिप मेरी जिंदगी की काफी शानदार, महान और क्रेजी यात्रा की तरह रही है। ये मेरे तीन पार्टनर मेरी फैमिली की तरह रहे हैं, जिन्होंने हर वक्त मेरा साथ दिया। मैं पिछले 7 सालों तक एक-दूसरे का सपोर्ट करने के लिए उनका जितना भी शुक्रिया अदा करूं वह कम होगा। उम्मीद करता हूं कि जब आगे अच्छा वक्त आएगा तब हमारे रास्ते जरूर एक-दूसरे से टकराएंगे।
वहीं अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर लिखा-फैंटम एक सपना था, एक बहुत सुंदर सपना और हर सपने का अंत होता ही है। हमने अपना बेस्ट दिया इसमें हम सफल भी हुए और असफल भी रहे। ..लेकिन मुझे यकीन है कि हम इससे मजबूती से उबरेंगे और अपने-अपने रास्तों पर बुद्धिमता से चलकर अपने सपने पूरे करेंगे। हम एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। बता दें कि फैंटम की स्थापना अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी, विकास बहल और मधु मंटेना ने तकरीबन 7 साल पहले की थी। इस बीच प्रोडक्शन हाउस ने कई यादगार फिल्में भी दी, लेकिन अब इसके चारों पार्टनर ने कंपनी को बंद करने का सामूहिक फैसला लिया है। इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले ही अनुराग कश्यप ने कल्ट कही जाने वाली गैंग्स ऑफ वासेपुर सीरीज बनाई तो विक्रमादित्य मोटवानी ने लुटेरा और विकास बहल ने स्क्रीन जैसी यादगार फिल्म का निर्माण किया। अब इन चारों फिल्मकारों ने अपने-अपने रास्ते अलग करने का फैसला कर लिया है। हाल ही में इस प्रोडक्शन हाउस ने तापसी पन्नू और अभिषेक बच्चन स्टारर मनमर्जियां प्रड्यूस की थी, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला।