मुम्बई। एजेन्सी। विद्या सिन्हा की तबियत काफ़ी दिनों से ख़राब थी उन्हें जुहू के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।जहां उन्होंने 71 साल की उम्र में आख़िरी सांस ली थी। 15 अगस्त 2019 को । विद्या सिन्हा पिछले कुछ समय से टीवी सीरियलों में काम कर रही थीं । रजनीगंधा और छोटी सी बात फिल्मो की खूबसूरत अदाकारा विद्या सिन्हा का जन्म 15 नवम्बर 1947 को बम्बई अब मुम्बई में हुआ था । इनके पिता प्रताप एस. राणा फिल्म प्रोड्यूसर थे और फिल्म डायरेक्टर मोहन सिन्हा इनके दादा। विद्या सिन्हा की दो शादियां हुई थी पहली शादी वेंकटेश्वरन ईयर से (1968-1996) व पहले पति की मृत्यु के बाद इनकी दूसरी शादी नेताजी भीमराव सालुंखे से 2001 में हुई लेकिन 2009 में इनका तलाक हो गया ।
विद्या सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग और एक्टिंग से 18 साल की छोटी सी उम्र में कर दिया थी। विद्या सिन्हा मिस बॉम्बे भी रह चुकी हैं और कई ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग करते करते इन्हें सबसे पहले इन्हें डायरेक्टर बासु चटर्जी ने देखा और अपनी फिल्म राजा काका (1974) में नायिका का रोल दिया विद्या सिन्हा को डेब्यू मूवी से नाकामयाबी हाथ लगी थी लेकिन इन्हें पहचान मिली “रजनीगन्धा” से । उसके बाद इन्होंने लगभग 30 फिल्मे की -छोटी सी बात,मेरा जीवन,इनकार,जीवन मुक्त,मुक्ति ,कर्म,किताब,ममता,त्यागपत्र,पति पत्नी और वो,तुम्हारे लिए ,सफ़ेद झूठ,मीरा,स्वयंवर ,सबूत,प्यार दुश्मन,लव स्टोरी ,किरायदार,बॉडीगार्ड आदि । उसके बाद ये ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गई उसके बाद विद्या सिन्हा भारत वापस आई और कई टीवी धारावाहिक में नज़र आई बहु रानी (2000), हम दो हैं न, भाभी और काव्यांजलि (2004), बड़ी बी,क़ुबूल है,इत्ती सी ख़ुशी,और अब “इश्क़ का रंग सफ़ेद” में नज़र आई थीं ।एजेन्सी।