मुबारक साल गिरह
मल्लिका शेरावत उर्फ़ रीमा लाम्बा( 24 अक्तूबर)रीमा लाम्बा,ने शुरूआती पढाई जिंदल पब्लिक स्कूल रोहतक, हरियाणा, से की फिर वो दिल्ली आई मिरांडा हाउस, दिल्ली विश्वविद्यालय,से दर्शनशास्त्र में डिग्री प्राप्त की। वो इस बात से इनकार कर चुकी है की फिल्मों में आने से पहले एयर होस्टेस थी और करन सिंह गिल (पायलट) की लाकशुदा बीबी हैं,फ़िल्मी दुनिया में आने पर रीमा लाम्बा, मल्लिका शेरावत हो गयी शेरावत उनकी माँ का सरनेम है और उनके फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत ‘कब क्यूँ और कैसे’ (जो 1999 में शुरू हुई थी) से हुई थी जीना सिर्फ मेरे लिए 2002 में करीना कपूर की दोस्त का छोटा सा रोल किया था,उनकी पहली रिलीज़ फिल्म थी ख्वाहिश (2003)उन्हें पहचान मिली मर्डर (2004) से,वो भारत की पहली अभिनेत्री है जिसने जेकी चैन के साथ काम किया है। पहली अंतरराष्ट्रीय फिल्म : ‘द मिथ’ 2005 में ।
2007 में हॉगकाँग की प्रसिद्ध मैगजीन ने मल्लिका शेरावत एशिया के सबसे खूबसूरत 100 लोगों की सूची में स्थान दिया।
मल्लिका शेरावत उर्फ़ रीमा लाम्बा, मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक 1994 में 23 साल की थी जब वो एयर होस्टेस थी,इस हिसाब से वो 2019 में 48 साल की हैं उनकी जन्मतिथि हुई 24 अक्तूबर,1971 ,पर मल्लिका का दावा है उनका 24 अक्तूबर,1976,को जन्म हुआ था,उनकी पैदाइश,एक बेब साईट पर उनकी जन्मतिथि 24 अक्तूबर,1972 भी दर्ज है। फिलहाल मल्लिका लंबे अर्से से बॉलीवुड से दूर हैं। एजेन्सी।