पुण्य तिथि पर विशेष- स्वप्निल संसार । ज्योति बसु का जन्म पूर्वी बंगाल (अब बांग्लादेश में) के समृद्ध मध्यवर्गीय परिवार में 8 जुलाई, 1914 को हुआ था। ज्योति बसु का पूरा नाम ज्योतिंद्र नाथ बसु है। पिता जी बांग्लादेश के बरोदी गांव ढाका जि़ला से आए थे और डॉक्टर थे। सेंट जेवियर्स और प्रेसिडेंसी कॉलेज से 1935 में ग्रेजुएट हुए थे। फिर इंग्लैंड गए और बैरिस्टर बन गए। बाद में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बनाने वाले भूपेश गुप्ता उस समय ब्रिटिश कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य थे और उन्होंने ही ज्योति बसु को कॉमरेड बनाया। वकालत की पढ़ाई कर के भारत 1940 में लौटे ज्योति बसु भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के फुल टाइम कॉमरेड हो गए और सबसे पहले मजदूर संगठन चलाए। उन्होंने 1930 में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया की सदस्यता ले ली।
1996 में वह देश के प्रधानमंत्री बनते-बनते रह गए। उनकी पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था का फैसला उनके प्रधानमंत्री बनने के रास्ते में आड़े आया। बाद में ज्योति बाबू ने पार्टी के इस फैसले को ऐतिहासिक गलती करार दिया था ।
ज्योति बसु भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के अग्रणी नेताओं में से एक थे, जिन्होंने पश्चिम बंगाल में 23 वर्ष तक लगातार मुख्यमंत्री रहकर संसदीय राजनीति में विशेष ख्याति पायी। भारत में कम्युनिस्ट राजनीति को स्थापित करने वालों में से ज्योति बसु एक रहे । उन्होंने भारत में लगातार किसी भी राज्य का सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड भी बनाया है। 1977 से 2000 तक वे बंगाल के मुख्यमंत्री रहे और 1964 में जब मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी बनी थी तो उसके पोलित ब्यूरो में थे और 2008 में स्वास्थ के कारण इस्तीफा दिया।
ज्योति बसु रेल कर्मचारियों के आंदोलन में शामिल होने के बाद पहली बार में वे चर्चा में आए और 1957 में पश्चिम बंगाल विधानसभा में वे विपक्ष के नेता चुने गए। 1967 में बनी वाम मोर्चे के प्रभुत्व वाली संयुक्त मोर्चा सरकार में ज्योति बसु को गृहमंत्री बनाया गया लेकिन नक्सलवादी आंदोलन के चलते राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया और वह सरकार गिर गई। इसके बाद 1977 के चुनाव में जब वाम मोर्चा को विधानसभा में पूर्ण बहुमत मिला तो ज्योति बसु मुख्यमंत्री पद के सर्वमान्य उम्मीदवार के तौर पर उभरे।
1930 में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया के सदस्य बने। 1952-57 तक पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के सचिव रहे।
पहली बार 1946 में बंगाल विधानसभा के लिए चुने गए। आज़ादी के बाद 1952,1957,1962, 1967,1969,1971,1977, 1982,1987, 1991 और 1996 में विधानसभा के सदस्य रहे। 1957 से 1967 तक विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे। ज्योति बसु की सरकार ने राज्य में कई उपलब्धियाँ दर्ज कीं जिनमें प्रमुख है नक्सलवादी आंदोलन से बंगाल में पैदा हुई अस्थिरता को राजनीतिक स्थिरता में बदलना। उनकी सरकार का एक और उल्लेखनीय काम है भूमि सुधार, जो दूसरे राज्यों के किसानों के लिए आज भी एक सपना है। ज्योति बसु की सरकार ने जमींदारों और सरकारी कब्ज़े वाली ज़मीनों का मालिक़ाना हक़ कऱीब 10 लाख भूमिहीन किसानों को दे दिया। इस सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों की गऱीबी दूर करने में भी काफ़ी हद तक सफलता पाई। सफलता के झंडे गाडऩे वाली बसु सरकार की कुछ कमियाँ भी रहीं। जैसे कि वह बार-बार हड़ताल करने वाली ट्रेड यूनियनों पर कोई लगाम नहीं लगा पाई, उद्योगों में जान नहीं फूंक पाई और विदेशी निवेश नहीं आकर्षित कर पाई। वहीं ज्योति बसु की यह सरकार कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की सरकारों की तरह तकनीकी रूप से दक्ष लोगों का उपयोग कर राज्य में सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग भी नहीं खड़ा कर पाई।
देश में सबसे लंबे समय तक किसी राज्य का मुख्यमंत्री बनने का गौरव हासिल करने वाले ज्योति बसु ने 17 जनवरी, 2010 को कोलकाता के एक अस्पताल में अंतिम सांस लीं। फोटो साभार