रीमा लागू की मां मंदाकनी भदभड़े मराठी सिनेमा की कलाकार थीं, इसलिए बचपन से ही नयन भदभदे का भी सिनेमा में काम करने का सपना था। उन्होंने अपने बेहतरीन किरादारों से फिल्मों नाम कमाया. फिल्मों में मां के किरदार निभाने के लिए रीमा लागू मशहूर थी।
रीमा लागू का असली नाम नयन भदभदे था। मां से प्रेरित होकर रीमा ने भी बचपन में कई फिल्मों में बतौर बाल कलाकार काम किया था। रीमा लागू ने बतौर अभिनेत्री शुरुआत मराठी स्टेज परफॉर्मर बनकर की थी। रीमा लागू कई टीवी शोज का हिस्सा बनीं और कामयाब हो गयीं ।
पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने नें 1979 में बैंक में नौकरी की। 10 सालों तक बैंक में काम किया था। इस नौकरी के दौरान भी रीमा इंटर-बैंक कल्चरल इवेंट में हिस्सा लेकर अपना हुनर लोगों को दिखाती रहती थीं। लोग उनके अभिनय को खूब पसंद करते थे। नौकरी करते हुए ही रीमा ने टीवी शोज में काम करना शुरू कर दिया था. कुछ समय बाद एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए उन्होंने ने नौकरी को छोड़ दिया।
श्री देवी के कहने पर फिल्म गुमराह से रीमा के सीन कटने के बाद प्रोड्यूसर यश जौहर बेहद दुखी थे। यश जौहर को इस बात का इतना दुख हुआ कि उन्होंने ने रीमा लागू से वादा किया । उन्होंने रीमा से कहा कि अब से मेरे प्रोडक्शन में बनीं सभी फिल्मों में रीमा तुम ही मां का रोल अदा करोगी । वादे के अनुसार ऐसा ही हुआ और रीमा उनके प्रोडक्शन हाउस की फिल्म डुप्लीकेट, कल हो ना हो और कुछ- कुछ होता है में लीड एक्टर की मां के रोल में आईं ।
जब रीमा लागू को फिल्मों के ऑफर कम मिलने लगे थे, तो उन्होंने दोबारा टेलीविजन पर वापसी की थी। रीमा लागू अपने आखिरी समय के दौरान सीरियल नामांकरण की शूटिंग कर रहीं थीं। 17 मई 2017 में शाम सात बजे तक उन्होंने शो की शूटिंग की। जब रीमा लागू घर लौंटी तो उन्होंने घरवालों से सीने में दर्द की बात कही थी। दर्द बढ़ने पररीमा लागू को मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दिल का दौरा पड़ने के18 मई 2017 की रात 3 बजकर 15 मिनट पर दम तोड़ दिया था। एजेन्सी