सावन कुमार टाक निर्माता और निर्देशक थे. इनका जन्म 9 अगस्त 1936 को जयपुर, में हुआ. सावन कुमार ने संगीत निर्देशक उषा खन्ना से शादी की थी लेकिन बाद में अलग हो गए थे. इन्होने कई हिंदी फिल्मों को डायरेक्ट किया, जिनमें साजन बिना सुहागन, सौतेन, सौतेन की बेटी, सनम बेवफा और बेवफ़ा से वफ़ा सफल फ़िल्में शामिल हैं.
सावन कुमार की सबसे प्रसिद्ध निर्देशन फिल्म सौतन थी इस फिल्म में राजेश खन्ना, टीना अंबानी और पद्मिनी कोल्हापुरी ने काम किया. मॉरीशस में शूट की जाने वाली पहली भारतीय फिल्म थी जो प्लैटिनम जुबली हिट हुई थी.
सावन कुमार ने अब तक कुल 19 से अधिक फिल्मो का निर्देशन किया जिसने हवस (1974), अब क्या होगा (1977), साजन बीना सुहागन (1978), ओह बेवफा (1980), साजन की सहेली (1981), सौतन (1983), लैला (1984), प्रीति (1986), प्यार की जीत (1987), सौतन की बेटी (1989), सनम बेवफा (1991), बेवफ़ा से वफ़ा (1992), खलनाइका (1993), चाँद का टुकड़ा (1994), सनम हर जे (1995), सलमा पे दिल आ गया (1997), माँ (1999), कहो ना प्यार है (गाना), दिल परदेसी हो गया (2003) और सावन- द लव सीजन (2006) शामिल है.
सावन कुमार टाक की तीन बहने और एक भाई था। रिपोर्ट के मुताबिक सावन कुमार टाक आखिरी वक्त में अकेले मुंबई के जुहू इलाके में रहते थे। उनका परिवार नहीं था। उन्होंने म्यूजिक डायरेक्टर ऊषा खन्ना से शादी की थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1967 में फिल्म नौनिहाल से की थी।
‘सावन ने इंटरव्यू में बताया था, ‘मैंने अपनी बहन से 25 हजार रुपए उधार मांगे थे फिल्म को प्रोड्यूस करने के लिए मेरे पास एक आइडिया था कि एक अनाथ बच्चा है जिसके स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया है कि पंडित नेहरू उसके रिश्तेदार हैं। मेरी बहन ने फिल्म के आइडिया को रिजेक्ट कर दिया था लेकिन, मेरे जीजाजी मान गए थे।’ सावन की पहली फिल्म नौनिहाल बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। उनकी इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड में प्रेसिडेंट मेंशन मिला था। सावन ने 1972 में फिल्म गोमती के किनारे डायरेक्ट की थी। बतौर डायरेक्टर ये उनकी पहली फिल्म थी। इस फिल्म में मीना कुमारी और मुमताज अहम रोल में थे। ये फिल्म मीना कुमारी की आखिरी फिल्म थी। सावन कुमार टाक ने सलमान खान के साथ सनम बेवफा, चांद का टुकड़ा कई फिल्मों में काम किया है। सावन कुमार टाक की आखिरी फिल्म 2006 में सावन द लव सीजन रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में थे। प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के अलावा सावन लेखक और गीतकार भी थे।
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर, फिल्ममेकर और राइटर सावन कुमार टाक का मुंबई के कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल में 25 अगस्त 2022 को 86 साल की उम्र में निधन हो गया. बताया जाता है कि उनका मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से निधन हुआ है. उन्होंने 25 अगस्त की शाम चार बजे के आस पास अंतिम साँस ली. सावन कुमार का अंतिम संस्कार मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट में 26 अगस्त को किया गया. सावन कुमार ने संजीव कुमार से लेकर सलमान खान तक के साथ फिल्में बनाई है. डायरेक्टर के रूप में इनकी पहली मूवी मीना कुमारी के साथ ‘गोमती के किनारे’ थी जो 1972 में रिलीज़ हुई थी. एजेन्सी