मुबारक साल गिरह। शरत सक्सेना जो हिंदी फिल्मों के साथ-साथ तेलुगु, मलयालम और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. शरत सक्सेना ने 250 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. लेकिन एक्टर को पहचान नेगेटिव किरदार निभाकर मिली। शरत सक्सेना 17 अगस्त 2024 को अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं।
शरत सक्सेना को बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शौक था. वह एक्टर बनना चाहते थे. पढ़ाई खत्म होते ही वह तुरंत बम्बई अब मुंबई आ गए और एक्टिंग में किस्मत आजमाने लगे.उन्हें विलेन के रोल ऑफर होने लगे. लोगों को उनके नेगेटिव रोल काफी पसंद आए. इन रोल से वह मशहूर होने लगे. फिर एक के बाद एक हिट फिल्मों की लाइन लग गई।
शरत सक्सेना का जन्म 17 अगस्त 1950 को सतना में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई सेंट जोसफ कान्वेंट हाईस्कूल,भोपाल से की है। इसके बाद शरत सक्सेना ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई जबलपुर से पूरी की। फिर अपने बचपन के अभिनेता बनने
शरत सक्सेना ने अभिनय करियर की शुरुआत निर्देशक नरेंद्र बेदी की अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘बेनाम’ से 1974 में की थी। उन्हें असली पहचान मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘बॉक्सर’ से मिली थी। इस फिल्म में उनके अभिनय को खूब प्रशंसा मिली थी। इसके बाद उन्होंने मुख्य रूप से सहायक भूमिकाएं निभाई हैं. उन्होंने हिंदी सिनेमा की कुछ सबसे सफल फिल्मों में अभिनय किया है मिस्टर इंडिया, त्रिदेव, घायल, खिलाड़ी, गुलाम, डुप्लीकेट, सोल्जर, बागबान, फना , कृष, एक ही रास्ता (1993), बजरंगी भाईजान और कई अन्य।
शरत सक्सेना का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था, जिसकी चलते उन्हें अपने करियर के शुरुआती दौर में काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा। बॉलीवुड में अपना नाम बनाने के लिए हर संभव कोशिश की। मेहनत से उन्होंने एक दिन सफलता हासिल की। उन्हें सहायक एक्टर के रोल मिलने लगे। जिसकी वजह से वह इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन सहायक एक्टर के तौर पर मशहूर हो गए।
उन्होंने टेलीविजन धारावाहिक महाभारत में कीचक की भूमिका निभाई. उन्हें फिल्म मिस्टर इंडिया में दागा की भूमिका और फिल्म फिर हेरा फेरी में तोतला सेठ की भूमिका के लिए जाना जाता है। उन्हें गुलाम (1998) के लिए फिल्मफेयर बेस्ट खलनायक पुरस्कार के लिए भी नामांकित किया गया था। एजेन्सी।