पुण्य तिथि पर विशेष।
श्रीपति पण्डितराध्युल बालासुब्रमण्यम भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध पार्श्वगायक । पार्श्वगायक होने के साथ-साथ वह अभिनेता, संगीत निर्देशक, गायक और फ़िल्म निर्माता भी थे। एस. पी. बालासुब्रमण्यम ने छह बार सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक के लिए ‘राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार’ और आन्ध्र प्रदेश सरकार द्वारा 25 बार तेलुगू सिनेमा में ‘नन्दी पुरस्कार’ जीता। जब अभिनेता सलमान ख़ान नए-नए फ़िल्मों में आए थे तो कई सालों तक एस.पी. बालासुब्रण्यम को सलमान ख़ान की आवाज़ समझा जाता था। फ़िल्म ‘मैंने प्यार किया’ के गाने हों या ‘साजन’ या फिर ‘हम आपके हैं कौन’- इन सब फ़िल्मों में सलमान ख़ान को एस.पी. बालासुब्रमण्यम ने ही आवाज़ दी थी।
एस. पी. बालासुब्रमण्यम को ‘एसपीबी’ या ‘बालु’ के नाम से भी जाना और पहचाना जाता है। उनका जन्म 4 जून 1946 को मद्रास के नेल्लोर (अब चित्तूर ज़िला, आंध्र प्रदेश) में हुआ था। सलमान ख़ान के साथ ही साथ उन्हें साउथ के सुपर स्टार कमल हासन की भी आवाज़ माना जाता था। एस. पी. बालासुब्रमण्यम ने इंजीनियंरिंग की पढ़ाई की। इसी दौरान उन्होंने संगीत की शिक्षा भी ली। एसपी ने 15 दिसंबर, 1966 को तेलुगु फिल्म ‘श्री श्री मर्यादा रमन्ना’ से गाने की शुरुआत की थी। उनकी पत्नी का नाम सावित्री है। उनके दो बच्चे हैं। एक बेटी पल्लवी और दूसरा बेटा चरण। उनका बेटा चरण भी प्लेबैक सिंगर और फिल्म प्रोड्यूसर है।
एस. पी. बालासुब्रमण्यम ने ‘एक दूजे के लिए’, ‘मैंने प्यार किया’, ‘पत्थर के फूल’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘रोजा’ पॉपुलर फिल्मों के गाने गाए। करीब 15 साल तक हिंदी फिल्मों से दूर रहने के बाद 2013 में उन्होंने शाहरुख ख़ान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में गाना गाया था।
वह बेहतरीन गायक, संगीतकार और प्रोड्यूसर होने के साथ ही साथ अच्छे वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी थे। उन्होंने कमल हासन, रजनीकांत, सलमान ख़ान, शाहरुख ख़ान, अनिल कपूर, गिरीश कर्नाड और अर्जुन सरजा जैसे अभिनेताओं के लिए वॉइस ओवर किया। इतना ही नहीं फिल्म ‘दशावतारम्’ के तेलुगु वर्जन के लिए उन्होंने कमल हासन के सात किरदारों की आवाज़ का वॉइस ओवर भी किया। इसमें बूढ़ी औरत वाले किरदार की आवाज़ भी शामिल है।
एस. पी. बालासुब्रमण्यम को भारत सरकार ने 2001 में पद्मश्री और 2011 में पद्म भूषण से नवाजा था। पिछले 5 दशक में करीब 16 भाषाओं में 40 हजार से ज्यादा गाने वे गा चुके थे। येसुदास के बाद एस. पी. बालासुब्रमण्यम बेस्ट मेल सिंगर का नेशनल अवॉर्ड पाने वाले दूसरे सिंगर थे। येसुदास ने अपने कॅरियर के दौरान 8 नेशनल अवॉर्ड जीते थे, जबकि एस. पी. बालासुब्रमण्यम ने 6 नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए।
कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाने के कारण एस. पी. बालासुब्रमण्यम की मृत्यु 25 सितंबर, 2020 को चेन्नई में हुई। कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद उन्हें 5 अगस्त, 2020 को एमजीएम हेल्थकेयर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था। हालत बिगड़ने के बाद उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली और ईसीएमओ पर रखा गया था।एजेन्सी ।