पुण्य तिथि पर विशेष।
एजेंसी। दिग्गज स्पिनर रहे अब्दुल कादिर अपने खेल के साथ-साथ मजाकिया स्वभाव के लिए भी लोकप्रिय थे। उनकी बॉलिंग स्टाइल भी अनूठी थी, जिसके कारण उन्हें डांसिंग स्पिनर भी कहा जाता था। लाहौर में जन्मे कादिर का इंटरनेशनल करियर 16 साल का रहा। उन्होंने 67 टेस्ट और 104 वनडे मैच खेले। टेस्ट में उनके नाम 236 विकेट है। अब्दुल कादिर से जुड़े यूं तो अनेक किस्से हैं। इनमें से सबसे चर्चित उनके और इमरान खान के बीच का ‘मैच’ है, जो 1983 में विश्व कप से ठीक पहले खेला गया था। 1989 में सचिन तेंदुलकर ने उन्हें लगातार तीन छक्के लगाए थे।
सबसे पहले इमरान और कादिर के किस्से की बात करते हैं। कादिर के मुताबिक, ‘मैं टेस्ट टीम में 5-6 साल से खेल रहा था। लेकिन मुझे वनडे टीम में नहीं खिलाते थे। मैंने एक दिन कप्तान इमरान खान से पूछा कि मुझे वनडे टीम में क्यों नहीं खिलाते। इस पर उसने कहा कि चल तू भी क्या बात कर रहा है। कोई वनडे में लेग स्पिनर को खिलाता है। इसके बाद मैंने उसे चैलेंज कर दिया। हम साथ प्रैक्टिस करते थे। मैंने कहा कि तुम्हारा-मेरा मैच हो जाए। अगर तुम मुझे छक्के-चौके मार दिए तो टीम में शामिल नहीं करना। अगर मैंने तुझे आउट कर दिया तो फिर मैं खेलूंगा। ‘अगले दिन हम मैदान पर पहुंचे। उन दिनों मैंने गुगली सीखी हुई थी, जो तेजी से अंदर जाती थी। मैंने गेंद की और इमरान बोल्ड हो गया। वो विकेट ठीक करने लगा। थोड़ी देर में मैं उसके पास गया। मैंने पूछा कि क्या हो गया। इमरान ने कहा कि आज मेरा मूड ठीक नहीं है। पिच भी ठीक नहीं है। हम अगले दिन फिर मैदान पर पहुंचे। मैच फिर शुरू हुआ। मुझे पता था कि इमरान ऑनसाइड में कमजोर है। मैंने कुछ गेंदें लेग स्टंप पर डालने के बाद एक गुगली की और इमरान बोल्ड हो गया। इसके बाद मेरा वर्ल्ड कप टीम में सिलेक्शन हो गया। इमरान ने मुझे पहले ही मैच में खिलाया। मैंने न्यूजीलैंड के खिलाफ उस मैच में 4 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच रहा।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज स्पिन गेंदबाज अब्दुल कादिर का 06 सितंबर 2019 को लाहौर में निधन हो गया। अब्दुल कादिर का निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ। वे 66 साल के थे। वे 15 सितंबर 2019 को अपना 64वां जन्मदिन मनाने जा रहे थे। उनकी मौत की खबर से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई।अब्दुल कादिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता भी रह चुके थे।
पाकिस्तान मीडिया के अनुसार, अब्दुल कादिर को लाहौर के सेवा अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। अब्दुल कादिर के परिवार में पत्नी, 4 बेटे और एक बेटी हैं। अब्दुल कादिर की बेटी की शादी पाकिस्तान के विकेटकीपर और बल्लेबाज उमर अकमल से हुई है।