जयंती पर विशेष।
एजेंसी। 4 जून 1946 को जन्मे बाला सुब्रमण्यम, पार्श्वगायक, अभिनेता, संगीत निर्देशक, गायक और फिल्म निर्माता थे। 90 के दशक में जब सलमान खान फिल्मों में आए थे तो कई सालों तक एसपी बालासुब्रण्यम को सलमान खान की आवाज समझा जाता था।
‘मैंने प्यार किया’ के गाने हों या ‘साजन’ या फिर ‘हम आपके हैं कौन’- इन सब फिल्मों में सलमान खान को एसपी बालासुब्रमण्यम ने ही अपनी आवाज दी थी। 2013 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ का टाइटल सॉन्ग भी एसपी बालासुब्रमण्यम ने ही गाया था। बीते साल इस व्यक्तित्व को हमने खो दिया।
दक्षिण भारत में पहचान बना चुके एसपी बालासुब्रमण्यम ने 1981 में आई हिंदी फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ के लिए पहली बार हिंदी में गाना गाया। उन्होंने यह गाना कमल हासन के लिए गाया और इसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।
बाला सुब्रमण्यम न केवल एक कमाल के गायक थे बल्कि एक उम्दा डबिंग आर्टिस्ट भी थे। डबिंग के लिए उन्हें दो बार नंदी पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है। नंदी पुरस्कार तेलुगु फिल्म, थिएटर तथा टेलीविज़न के लिए आंध्रप्रदेश सरकार का सर्वोच्च सम्मान है। बालासुब्रमण्यम, अनिल कपूर, गिरीश कर्नाड , मोहनलाल से लेकर रजनीकांत के लिए तमिल अथवा तेलुगु में डबिंग करते रहे हैं।
बाला सुब्रमण्यम 6 राष्ट्रिय पुरस्कार अपने नाम कर चुके थे, वो भी चार भिन्न-भिन्न भाषाओं में- हिंदी, तमिल, तेलुगु एवं कन्नड़। दक्षिण भारत में पैदा हुए तथा कई भाषाओं में गाने वाले एसपी बालासुब्रामण्यम खुले आम ये बोलते थे कि गाना गाने का भाव और प्रेरणा उन्हें हिंदी गानों से हासिल हुई है, विशेष तौर पर मोहम्मद रफी के वो बड़े प्रशंसक थे उनका निधन 25 सितंबर 2020 को हुआ था।साभार ।