बाराबंकी में एसपी ने की बड़ी कार्रवाई,
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने शनिवार देर रात बड़ी संख्या में सिपाहियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। जारी आदेश के अनुसार एसपी ने 105 सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है जबकि पुलिस लाइन में तैनात रहे 124 सिपाहियों को उनके स्थान पर विभिन्न थानों में पोस्टिंग दी है। इसके अतिरिक्त मात्र छह से सिपाही हैं जिनका स्थानांतरण एक थाने से दूसरे थाने को हुआ है।
इतनी बड़ी संख्या में सिपाहियों को लाइन हाजिर करने की जिले में यह ऐतिहासिक कदम है। इनमें से कोतवाली नगर से 12, देवा से दो, जहांगीराबाद से दो, रामनगर से पांच, मसौली से एक, बड़ोसराय से छह, फतेहपुर से सात, मोहम्मदपुर खाला से सात, बड्डूपुर से चार, कुर्सी व सफदरगंज से एक-एक, सतरिख से पांच, जैदपुर से चार, हैदरगढ़ से तीन, लोनीकटरा से तीन, टिकैतनगर से दो, दरियाबाद से तीन और राम सनेही घाट के छह सिपाही शामिल है। इसके अलावा तीन अन्य सिपाहियों को भी एसपी ने लाइन हाजिर किया है जिन्होंने 15 मार्च को किए गए तबादले में अनियमितता बरती थी।
लंबे समय से एक ही थाने में जमे थी सिपाही
पुलिस अधीक्षक ने जिन सिपाहियों के तबादले किए हैं। इनमें ज्यादातर लंबे समय से एक ही थाने में जमे थे। माना जा रहा है इस कार्रवाई से अपराधियों का भी हौसला टूटेगा। इस कार्रवाई को प्रवासियों के आने के बाद बढ़े विवादों पर अंकुश लगाने से भी जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, जिम्मेदार इसे सामान्य प्रक्रिया बता रहे हैं।
शनिवार को किए गए तबादलों में ज्यादातर सिपाही 2014-15 बैच के थे। अब जिनको तैनाती दी गई है कि उनमें ज्यादातर 2016-17 बैच के हैं। यानी इस कार्रवाई के जरिए कप्तान में अपेक्षाकृत युवा कंधों पर जिम्मेदारी सौंपी है।