‘मैंने प्यार किया’ की चुलबुली, शर्मीली नायिका सुमन यानी भाग्यश्री हिंदी सिनेमा जगत की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो भले ही सालों तक पर्दे से दूर रही हों पर जब तक फिल्मों से जुड़ी रहीं, सिनेप्रेमियों को अपना मुरीद बनाए रखा. शाही पटवर्धन खानदान में 23 फरवरी 1969 को श्रीमंत राजा विजय सिंह राव माधोराव पाटवर्धन की संतान के रूप में भाग्यश्री का जन्म हुआ था. भाग्यश्री का पूरा नाम श्रीमंत राजकुमारी भाग्यश्री राजे पटवर्धन है.
भाग्यश्री ने अपने अभिनय जीवन की शुरूआत 1987 में टीवी पर प्रसारित अमोल पालेकर की कच्ची धूप से की।भाग्यश्री ने ‘कच्ची धूप’ के बाद ‘होनी अनहोनी’ और ‘किस्से मियां बीबी के’ धारावाहिकों में भी काम किया.भाग्यश्री ने बॉलीवुड में अपने कैरियर 1989 में प्रदर्शित फिल्म मैने प्यार किया से की सूरजबडज़ात्या निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान और भाग्यश्री की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई। फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के लिए भाग्यश्री को ‘लक्स न्यू फेस ऑफ द ईयर’ और ‘बेस्ट फीमेल डेब्यू’ के दो फिल्मफेयर पुरस्कार मिले थे.इस बीचतभी उन्हें प्यार भी हो गया. उसके बाद भाग्यश्री ने हिमालय दासानी से शादी रचा ली और फिर उनके साथ ही क़ैद में है बुलबुल, त्यागी और पायल जैसी सुपरफ़्लॉप फ़िल्में दीं.इसके बाद जिद ठान ली कि जिस फिल्म की वह हिरोइन होगी उसमें हीरो उनके पति ही होंगे. यह बात निर्माता-निर्देशकों को रास नहीं आई. उनकी इस जिद का नतीजा यह हुआ कि भाग्यश्री को फिल्में मिलनी बंद हो गईं. लेकिन भाग्यश्री ने हिम्मत नहीं हारी और तेलुगू और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया। पर भाग्यश्री वो चार्म नहीं बिखेर पा रहीं थीं जो उनकी शुरुआती फिल्मों में दिखा। जिस वक्त फिल्म इंडस्ट्री में आई हीरोइनें दिनोंदिन सफलता के नए आयाम गढ़ रहीं थीं उस वक्त भाग्यश्री को एक सुपरहिट देने के बाद भी फिल्मों के लिए हाथ-पैर मारने पड़ रहे थे।इन फिल्मों की नाकामयाबी के बाद भाग्यश्री ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया।फिल्मों से लंबे समय तक गायब रहने के बाद भाग्यश्री 2001 में फिल्म ‘हैलो गर्ल्स’ के साथ पर्दे पर लौटी. इसके बाद वह 2006 में ‘हमको दीवाना कर गए’ और 2008 में ‘रेड अलर्ट’ में नजर आईं.हालांकि,सालों बाद उन्होंने धारावाहिक ‘आंधी जज्बातों की’ से टीवी पर वापसी की, जिसमें उन्होंने एक राजनतिज्ञ की भूमिका निभाई.वो टीवी सीरियल लौट आओ तृषा( 2014-2015) में दिखीं. उन्होंने दो-एक मराठी फिल्मों में भी काम किया. 2015 में भारत सरकार की योजना ‘भाग्यश्री स्कीम’ की ब्रांड एंबेसडर भी रही थी. भाग्यश्री दो बच्चों अवंतिका और अभिमन्यु की मां हैं और अब फिल्म और टेलीविजन से दूर हो गई हैं. वह पति की मीडिया कंपनी ‘सृष्टि एंटरटेंमेंट’ की प्रमोटर हैं।एजेंसी।