अपराधी को पड़कने गई पुलिस टीम पर हमला, 1 डीएसपी और 3 सब इंस्पेक्टर सहित।
कानपुर। एजेंसी। कानपुर में शातिर अपराधियों ने गुरुवार रात 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में डीएसपी स्तर के एक अधिकारी समेत, 3 सब इंस्पेक्टर, 4 सिपाही वीर गति को प्राप्त हुए हैं वहीं कई पुलिस वाले इस घटना में घायल भी बताए जा रहे हैं।घटना कानपुर के डिकरु गांव में हुई है।bतीन थानों की टीम कुख्यात अपराधी विकास दूबे को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी। विकास दूबे के नाम 60 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही विकास दूबे ने एक मर्डर किया था, इसी केस के सिलसिले में टीम उसे पकड़ने के लिए गांव पहुंची थी।
कानपुर पुलिस बताया कि टीम अपराधी को गिरफ्तार करने के इरादे से गई थी लेकिन घात लगाकर बैठे अपराधियों ने पुलिस की टीम पर ही हमला कर दिया।पुलिस टीम पर तीन तरफ से गोलीबारी हुई थी, योजनाबद्ध तरीके से किया गया हमला था।
यूपी पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, अपराधियों ने गांव की तरफ जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया लेकिन पुलिस की टीम उसे हटाकर गांव पहुंचने में सफल रही थी। पुलिस के गांव में दाखिल होते ही अपराधियों ने छतो से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक व्यक्त किया है।साथ ही उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेश एचसी अवस्थी को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। जानकारी के अनुसार सीएम दफ्तर ने इस मामले की रिपोर्ट भी मांगी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार विकास दूबे का एक लंबा आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।
शहीद हुए पुलिसकर्मी
1-देवेंद्र कुमार मिश्र,सीओ बिल्हौर 2-महेश यादव,एसओ शिवराजपुर 3-अनूप कुमार,चौकी इंचार्ज मंधना 4-नेबूलाल, सब इंस्पेक्टर शिवराजपुर 5-सुल्तान सिंह कांस्टेबल थाना चौबेपुर 6-राहुल ,कांस्टेबल बिठूर 7-जितेंद्र,कांस्टेबल बिठूर 8-बबलू कांस्टेबल बिठूर
फिर से चर्चा में आया कानपुर देहात का बिकरु गाँव, बीजेपी के श्रमराज्य मंत्री संतोष शुक्ला की हत्या के बाद विकास दुबे की दबंगई को लेकर चर्चा में था।बिकरु गाँव, इस बार 8 पुलिस कर्मियों को गोली मारकर की गयी हत्या वहीं 4 गोली लगने से गंभीर हालत में बताए जा रहे हैं।
कानपुर नगर के बिठूर व चौबेपुर थाने की पुलिस बिकरु गांव गयी थी अपराधियों को पकड़ने, हमलावर हो गए बिकरु गाँव के लोग, पुलिस पर चला दी ताबड़तोड़ गोलियां, इलाज के लिए लाया गया था रीजेंसी हॉस्पिटल, कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में पड़ता है बिकरु गांव।
2001 में विकास दुबे व अन्य साथियों ने शिवली थाने के अंदर की थी बीजेपी के श्रमराज्य मंत्री संतोष शुक्ला की हत्या, तभी से बदमाश विकास दुबे चर्चा में आया था।हत्या के बाद जमकर हुई थी आगजनी व तोड़फोड़, तभी से यूपी में चर्चित हो गया था विकास दुबे का कहे जाने वाला बिकरु गांव।