मुबारक साल गिरह –मानुषी छिल्लर का जन्म 14 मई 1997 को हुआ था। मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2017 का प्रतिष्ठित ताज अपने नाम पिछले साल नवंबर में किया था.मानुषी ने साल 2017 में 17 साल बाद यह खिताब भारत को दिलाया। इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था। पिछले एक वर्ष के अंदर मानुषी ने कई पुरस्कार जीते हैं। 2016 दिसंबर में उन्होंने मेडिकल कॉलेज में ‘मिस कैंपस प्रिंसेज’ का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने 2017 अप्रैल में ‘मिस हरियाणा’ और जून में फेमिना मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया।वह “टाइम्स की सबसे वांछनीय 50 महिलाओं 2017 की सूची में शीर्ष पर भारत की ‘सबसे वांछनीय महिला’ थी.मानुषी को एनीमिया फ्री हरियाणा कैंपेन की ब्रांड एंबेसडर बनाने के साथ-साथ हरियाणा सरकार द्वारा उनके “ब्यूटी विद ए परपज” परियोजना ‘शक्ति’ को 18 करोड़ रुपये का सरकारी अुनदान भी प्राप्त हुआ है।इतना ही नहीं उन्हें विश्व सुन्दरी का खिताब जीतने के कारण 2017 में सीएनएन-आईबीएन इंडियन ऑफ द इयर पुरस्कार में विशेष अचीवमेंट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है।
मानुषी झज्जर, हरियाणा की रहने वाली है।मानुषी छिल्लर के पिता मित्रा बसु छिल्लर और माता नीलम छिल्लर दोनों पेशे से डॉक्टर हैं.मानुषी की शुरुआती पढ़ाई बंगलौर और दिल्ली में हुई.मानुषी ने दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल और सोनीपत के भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वूमेन से पढ़ाई की है.मानुषी पीजीआई एमएस रोहतक से पासआउट हैं.मानुषी छिल्लर शुरु से ही पढ़ाई के साथ सामाजिक कार्यों से जुड़ी रहीं हैं. मानुषी पेंटिंग और कुचीपुड़ी नृत्य में भी बहुत अच्छी हैं.बैले डांस उसका पसंदीदा है. इसके अलावा पेट्स और स्टडी से भी बहुत प्यार है.
मानुषी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी है. मानुषी की फिल्मी पारी के बारे में अब भी सस्पेंस जारी है.दुनिया के सबसे बड़े खुदरा आभूषण समूहों में से एक मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने मानुषी छिल्लर को ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन अप किया है.इसी बीच मानुषी बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के साथ एक ऐड में नजर आ रही हैं.ज्वैलरी ब्रांड के इस ऐड में मानुषी के वेडिंग प्लान सुन, करीना शादी करने की इच्छा जता रही हैं.मानुषी छिल्लर की लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ती जा रही है।हाल ही में मानुषी के इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन फॉलोवर पूरे हुए थे और कुछ ही समय में ये फॉलोवर्स 3.5 मिलियन पहुंच गए हैं
