मुबारक साल गिरह
मुंबई.एजेंसी। कार्टून कैरेक्टर्स डोरेमॉन, पॉकेमॉन, शिनचैन, नॉडी और वॉव द विल्डर की आवाजें निकालने वाली मेघना सुधीर एरंडे हैं. वे प्रोफेशनल डबिंग आर्टिस्ट, कॉमेडियन और कलाकार हैं। डिसकवरी चैनल के कार्यक्रमों मे भी इनकी आवाज का उपयोग किया जाता है। साथ ही फोन पर काल न उठने पर auto respond में भी इनकी आवाज हैं। उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से मराठी साहित्य में पढ़ाई की है. उन्होंने ज़ी टीवी के तारा’ सीरियल से बतौर बाल कलाकार करियर शुरू किया था. मेघना मराठी स्टैंडअप कॉमेडी का भी बड़ा नाम है. उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा के टाइटल ट्रैक के लिए आवाजें दी हैं.’मेघना ने 2002 में कार्टून नेटवर्क चैनल पर प्रसारित होने वाले ”मेक वे फोर नॉडी” के कार्टून कैरेक्टर ”नॉडी” के लिए अपनी आवाज देकर डबिंग इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. हालांकि, वे इससे पहले एक टूथपेस्ट विज्ञापन के लिए डबिंग कर चुकी थीं, जिसकी पंच लाइन थी- ”इसका पिपरमेंट जैसे स्वाद कितना अच्छा है.” खास बात यह है कि 20 लड़कियों ने नॉडी के लिए ऑडिशन दिए थे जिनमें से डबिंग के लिए सिर्फ मेघना को चुना गया था.कार्टून्स के अलावा मेघना एरंडे ने ‘रिटर्न ऑफ हनुमान’, ‘घटोत्कच्छ’ और ‘कृष्णा और कंस’ कई एनिमेटेड हिंदी फिल्मों में भी मुख्य किरदारों की आवाज दे चुकी हैं. बॉलीवुड फिल्म ‘टॉम, डिक एंड हैरी’ में एक्ट्रेस किम शर्मा की भी आवाज बन चुकी हैं। मेघना सुधीर एरंडे का जन्म 24 अप्रैल 1981 को बम्बई अब मुम्बई में हुआ था। वह 1989 से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं।