मनोरंजन जगत से बुरी खबर सामने आई है. जाने-माने संगीतकार विजय पाटिल, जो कि रामलक्ष्मण के नाम से मशहूर थे, उनका 79 की उम्र में निधन हो गया है. वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे, शनिवार को सुबह नागपुर में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. राम-लक्ष्मण की जोड़ी में विजय पाटिल पहले लक्ष्मण के नाम से मशहूर थे. उनके जोड़ीदार राम के निधन के बाद उन्होंने खुद का नाम रामलक्ष्मण (Raamlaxman Death) रख लिया. राम-लक्ष्मण की जोड़ी ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट गाने दिए हैं.राम लक्ष्मण ने हिंदी, मराठी और भोजपुरी भाषा में 200 फिल्मों के म्यूजिक कम्पोज किया है. उन्होंने ‘हम आपके हैं कौन’, ‘मैंने प्यार किया’ और ‘हम साथ-साथ हैं’ सुपरहिट फिल्मों में भी संगीत दिया था.
राम लक्ष्मण का नाम पहले विजय पाटिल था. उनके करियर की शुरुआत दादा कोंडके की मराठी फिल्मों से हुई. उन्होंने फिर कोंडके की हिंदी फिल्मों में काम शुरू किया. विजय ने अपने पार्टनर सुरेंद्र (राम) के साथ काम शुरू किया था. लेकिन सुरेंद्र का बहुत पहले ही निधन हो गया था. जिसके बाद ये जोड़ी टूट गई. सुरेंद्र के निधन के बाद विजय ने अकेले सारा काम संभाला और अपना नाम रामलक्ष्मण रख लिया.
फिल्मों में म्यूजिक के लिए रामलक्ष्मण, सूरज बड़जात्या की पहली पसंद हुआ करते थे. 1988 में आई सलमान खान की फिल्म ”मैंने प्यार किया” से उन्हें बहुत बड़ा ब्रेक मिला था. फिल्म और फिल्म के गाने सुपरहिट हुए थे. जिसके बाद सूरज बड़जात्या ने उनके साथ लगातार अपनी ज्यादातर फिल्मों में काम किया. जिसमें ‘हम आपके हैं कौन’ (1994) और ‘हम साथ साथ हैं’ (1999) शामिल हैं.एजेंसी।