मुबारक साल गिरह
मुम्बई। एजेंसी। 23 मार्च 1986 को हिमाचल प्रदेश के मंडी में जन्मीं कंगना रनौत आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। सिर्फ 17 साल की उम्र में घर छोड़कर मुंबई आने वाली कंगना के लिए बॉलीवुड तक का सफर इतना आसान नहीं था। कंगना का जन्म हिमाचल के गांव भांब्ला में हुआ। जिस गांव में कंगना का जन्म हुआ वहां पर कोई सिनेमा हॉल नहीं हुआ करता था और हैरानी की बात ये है कि आज भी वहां कोई सिनेमा हॉल नहीं है।
ऐसे में कंगना के लिए बॉलीवुड किसी दूसरी दुनिया से कम नहीं था। लेकिन कंगना बताती हैं कि बचपन से ही उन्हें फिल्मों और फैशन दोनों का शौक था। कंगना को उस समय अपनी फैशनसेंस की वजह से उन्हें अक्सर अपने पिता से डांट खानी पड़ती थी। कंगना की मां शिक्षिका हैं और पिता बिजनेसमैन। कंगना की एक बड़ी बहन है और एक छोटा भाई। पर्दे पर अपनी अदाकारी से लोगों को हैरत में डाल देने वाली कंगना रनौत स्कूल के दिनों में बास्केट बॉल प्लेयर थीं। कंगना ने देहरादून के डीएवी हाइस्कूल से पढ़ाई की है।
कंगना रनौत ने जब बॉलीवुड में कदम रखा था तो वो रातों रात स्टार बन गईं थीं। 2006 में इमरान हाशमी बॉलीवुड में छाए हुए थे। उन्हीं के साथ कंगना की डेब्यू फिल्म ‘गैंगस्टर’ आई। फिल्म में उनकी इंटेंस अदाकारी ने समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों का भी दिल जीत लिया। सितंबर 2005 में अनुराग बसु ने कंगना को कॉफी पीने के दौरान देखा था और वो वहीं उनसे इंप्रेस हो गए थे। तभी उन्होंने कंगना को ‘गैंगस्टर’ के लिए अप्रोच किया था। लेकिन इसके बाद कंगना का ऑडिशन लिया जाना था। कंगना महेश भट्ट के ऑफिस में ऑडिशन के लिए पहुंची और उनकी अदाकारी सभी को पसंद भी आई लेकिन इस सब के बावजूद कंगना को ये फिल्म नहीं दी गई। कंगना को उनकी कम उम्र की वजह से फिल्म में नहीं लिया गया। बाद में गैंगस्टर के लिए चित्रांगदा को फाइनल किया गया. लेकिन अपने निजी कारणों की वजह से चित्रांगदा को ये फिल्म छोड़नी पड़ी। इसी का फायदा कंगना को मिला और आनन फानन में उन्हें इस फिल्म की शूटिंग के लिए बुला लिया गया।‘गैंगस्टर’ के लिए कंगना को फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू फिमेल अवॉर्ड मिला. बाद में कंगना ने ‘वो लम्हें’ (2006), ‘लाइफ इन मेट्रो’ (2007), और ‘फैशन’ (2008) फिल्मों में काम किया, जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई। इन फिल्मों ने फिल्म इंडस्ट्री में कंगना को एक अलग ही पहचान दिलाई।
जीते 4 नेशनल अवॉर्ड
14 साल के करियर में कंगना रनौत ने हिंदी और तेलुगू मिलाकर अभी तक कुल 30 फिल्में ही की हैं। लेकिन इतने छोटे करियर में उन्होंने 4 नेशनल अवॉर्ड, चार फिल्मफेयर अवॉर्ड समेत कई बड़े खिताब अपने नाम कर लिए हैं। कंगना को उनका पहला नेशनल अवॉर्ड 2009 में फिल्म ‘फैशन’ के लिए मिला।
इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। इसके बाद 2015 में उन्हें फिल्म ‘क्वीन’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। इसके बाद 2016 में फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ के लिए एक बार फिर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।2020 में पद्मश्री पुरस्कार मिला। कंगना रनौत पद्मश्री के अलावा 4 नेशनल अवॉर्ड्स की विनर बन चुकी हैं। उन्होंने इस साल ‘पंगा’ और ‘मणिकर्णिका’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है।