ग्रे बॉल के समीप नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वायु प्रदूषण के प्रति किया गया सचेत
“साफ़ हवा सुनिश्चित हो” सन्देश के साथ नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ
100% यूपी अभियान की पहल, वायु प्रदूषण एवं स्वास्थ्य पर प्रभाव के प्रति जागरूक किया गया
प्रदूषण रोकने की जंग में हर नागरिक की भागीदारी ज़रूरी
लखनऊ -10 अप्रैल, 2022, को सुबह 7:30 बजे लखनऊ शहर के ऐतिहासिक रूमी दरवाजा क्षेत्र में क्लाइमेट एजेंडा द्वारा संचालित 100% उत्तर प्रदेश अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया . ज्ञात हो 7 अप्रैल को एक विशालकाय ग्रे बॉल प्रदर्शनी स्थापित की गयी है. यहाँ रोज़ाना रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से आम जन को जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में आज दी मॉकिंग बर्ड नामक नुक्कड़ नाटक की टीम ने अपनी प्रस्तुति दी. जिसका उद्देश्य आम जन को वायु प्रदूषण एवं उसके स्वास्थ्य पर प्रभाव के साथ समाधान पर केन्द्रित था.
रूमी गेट पर स्थापित ग्रे बॉल के उद्देश्यों को पूरा करने में वायु प्रदूषण पर आधारित नुक्कड़ नाटक की टीम ने सहयोग दिया. आज समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार एवं सुरक्षा आदि विषयों के बीच वायु प्रदूषण की समस्या एक ज़रूरी मुद्दा बन गया है. हार्वर्ड विश्वविद्यालय एवं लन्दन विश्वविद्यालय द्वारा किया गया अध्ययन बताता है कि भारत में हर साल होने वाली मौतों का एक तिहाई वायु प्रदूषण के कारण होता है. जिसका प्रमुख कारण डीज़ल-पेट्रोल का अत्यधिक उपयोग एवं थर्मल पॉवर प्लांट्स है. अकेले लखनऊ सड़कों की धुल, ख़राब सड़क, कचरा जलने के साथ साथ डीज़ल एवं पेट्रोल से चलित गाड़ियों से निकलने वाला प्रदूषण शहर की आबोहवा में प्रदूषण का एक बड़ा कारण है.
नुक्कड़ नाटक में उपरोक्त सभी ज़रूरी जानकारियों एवं अलग अलग समाधान के विषय पर सैकड़ों लोगो को जागरूक किया है. इस नुक्कड़ नाटक में आम जन को रोज़मर्रा के जीवन को क्लाइमेट फ्रेंडली बनाने का भी सन्देश दिया एवं राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यनीति के सुचारू रूप से क्रियान्वयन की मांग रखी. 100% उत्तर प्रदेश अभियान द्वारा वायु प्रदूषण पर चौदह सूत्रीय मांग पर क्यूआर कोड के माध्यम से सैकड़ो डिजिटल समर्थन भी दर्ज हुआ।
इस आयोजन में मुख्य रूप क्लाइमेट एजेंडा की टीम, नुक्कड़ नाटक टीम दी मॉकिंग बर्ड से शुभम तिवारी (डायरेक्टर), सचिन, तरुण, शिवम्, उत्कर्ष, अज़हर और लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्राओं एवं छात्रों की भागीदारी के साथ सैकड़ों नागरिक शामिल हुए.
द्वारा जारी, सानिया अनवर
क्लाइमेट एजेंडा