16 दिसंबर 1993 को जन्मी,दुनिया की सबसे छोटी महिला नागपुर की ज्याति आमगे की हाईट करीब 2 फुट 6 इंच है। लोग जिसे अभिशाप समझते है वही वरदान साबित हो जाता है। ग़िनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड ने भी दुनिया की सबसे छोटी महिला होने का दर्जा दिया है। क़रीब 24.7 इंच की ज्योति आमगे अब तक की सबसे छोटी महिला मानी जाने वाली अमरीकी नागरिक ब्रिजेट जॉर्डन से भी सात सेंटीमीटर छोटी है। जन्म के समय ज्योति तकरीबन 4.77 किलोग्राम की थीं, लेकिन अब उनका वजन 5.500 किलोग्राम है। ज्योति आमगे एकॉन्ड्रोप्लेसिया से पीड़ित हैं और उम्मीद नही है कि वो इससे ज्यादा लंबी होंगीं। 2009 में ज्योति का क़द 61.95 सेंटीमीटर था, उस समय उन्हे दुनिया के सबसे छोटे टीनएजर का ख़िताब दिया गया था। नवंबर,2011 को दुनिया की सबसे छोटी महिला के खिताब से सम्मानित किया गया है। इससे पहले यह खिताब अमरीका की दो फीट तीन इंच की ब्रिगेटे जॉर्डन के नाम था। भले ज्योति का कद छोटा हो, लेकिन उनके सपने बहुत ही बड़े हैं। ज्योति बॉलीवुड में कॅरियर बनाना चाहती हैं। ज्योति बॉलीवुड की दो फिल्मों में काम करने से लेकर मिका सिंह की एल्बम में भी काम कर चुकी हैं। ज्योति स्कूल में आम बच्चों के साथ पढ़ती हैं। उनके लिए स्कूल में छोटी टेबल और कुर्सी खासतौर से बनवाई गई है।सलमान खान के टीवी शो ‘बिग बॉस-6’ में दिखाई दी थी, जिसमें उसे दर्शकों से ढेर सारा समर्थन और प्यार मिला।दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे ने 30 फीट ऊंची पुस्तक का विमोचन किया था। जैन मुनि तरुण सागर के कड़वे प्रवचन के सातवें अंक की इस पुस्तक को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड और वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ऑफ इंडिया की टीम ने विश्व की सबसे बड़ी पुस्तक का खिताब दिया था। ‘अमेरिकन हॉरर स्टोरी : फ्रेक शो’ में भी ज्योति अहम भूमिका में थी। ज्योति आमगे ने अपनी बीमारी को ही अपनी ताकत बना लिया है और उनका कहना है कि मैं बहुत खुश हूं कि आज मुझे दुनिया की सबसे छोटी महिला होने का खिताब मिला हुआ है।