बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस शशिकला का 88 बरस की उम्र में देहांत हो गया है. उन्होंने 4 अप्रैल को कोलांबा में आखिरी सांस ली. शशिकला ने खूब नाम कमाया है. शशिकला ने करीब 100 फिल्मों में काम किया है. उनका पूरा नाम शशिकला जावलकर है.
शशिकला का जन्म 4 अगस्त 1932 को हुआ था. उन्होंने फिल्मों न सिर्फ हीरोइन बल्कि नेगेटिव किरदार भी अदा किए हैं. शशिकला की पहली फिल्म जीनत थी जो साल 1945 में आई थी. एक खबर के मुताबिक इस फिल्म के लिए उन्हें 25 रुपए मिले थे.
शशिकला को जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं. एक जानकारी के मुताबिक उन्होंने फिल्मों में आने से पहले घरों में नौकरानी का काम भी किया था. फिल्मों में कामयाबी मिलने के बाद शशिकला ने एक्टर केएल सहगल के रिलेटिव ओम प्रकाश सहगल से शादी कर ली. शिकला ने ‘अनुपमा’, ‘फूल और पत्थर’, ‘आई मिलन की बेला’, ‘गुमराह’, ‘वक्त’ और ‘खूबसूरत’,’आरजू’, ‘सुरंग’, सुपहिट फिल्मों में काम किया है