एजेंसी। शशिकला ने करीब 100 हिन्दी फिल्मों में काम किया। वो लंबे समय से बॉलीवुड से दूर थी। शशि का पूरा नाम शशिकला जावलकर है। शशिकला मराठी परिवार से ताल्लुक रखती थीं।
कभी अपनी खूबसूरती से इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाली शशिकला का जन्म 4 अगस्त 1932 में हुआ था। शशिकला की जिंदगी काफी-उतार चढ़ावों भरी रही है। उनकी पहली फिल्म जीनत थी, जिसे नूरजहां के पति शौकत रिजवी ने बनाया था। इस फिल्म के लिए उन्हें 25 रुपए मिले थे। इस फिल्म के बाद उन्हें कई फिल्मों में काम किया। फिल्मों में कामयाबी मिलने के बाद शशिकला ने एक्टर केएल सहगल के रिश्तेदार ओम प्रकाश सहगल से शादी कर ली। शादी के बाद शशिकला ने दो बेटियों को भी जन्म दिया। लेकिन आगे चलकर दोनों के बीच मनमुटाव और लड़ाई-झगड़े होने लगे।उन्होंने तीन बत्ती चार रास्ता, हमजोली, सरगम, चोरी चोरी, नीलकमल, अनुपमा में भी काम किया था। अपने फिल्मी करियर के आखिरी सालों में शशिकला ने करण जौहर की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में भी एक खास रोल निभाया था। फिल्मों के साथ-साथ शशिकला ने टीवी में भी काम किया था। वह मशहूर सीरियल सोन परी में फ्रूटी की दादी के रोल में नजर आई थीं। 2007 में उन्हें भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा था। 70 के दशक की हिट एक्ट्रेस शशिकला का निधन 4 अप्रैल 2021 को मुम्बई में हो गया था । 88 साल की उम्र में अभिनेत्री ने आखिरी सांस ली थी ।