रणबीर कपूर की फिल्म संजू 29 जून को रिलीज होने जा रही है। वैसे तो इस फिल्म से जुड़ी हर एक बात हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं। फिल्म संजू में युं तो बहुत से किरदार सामने आए हैं जिन्हें लोगों ने खुब पसंद भी किया है। हम आपको मान्यता, सुनील दत्त दत्त, टीना मुनीम, नरगिस का रोल निभा रहे एक्टर्स के लुक्स के बारें में बताएंगे।
मनीषा कोइराला
मनीषा कोइराला संजय दत्त की मां नरगिस का रोल निभा रही हैं। इस फिल्म से उन्हें बड़ा कमबैक मिला है। उनके लुक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। मनीषा की हर तस्वीर में नरगिस का रुप झलक रहा है।
परेश रावल
परेश रावल फिल्म में संजय दत्त कि पापा का रोल अदा करेंगे। उन्होंने अपने इस रोल को लेकर फैंस के साथ कई बातें भी शेयर की हैं। वैसे संजय दत्त ने पहले अपने पिता का रोल निभाने का फैसला लिया था लेकिन डायरेक्टर ने मना कर दिया। वहीं परेश रावल ने सुनील दत्त के किरदार को बखूबी निभाया है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।
दिया मिर्जा
दिया मिर्जा फिल्म में मान्यता दत्त का रोल निभा रही हैं। ट्रेलर में पहली बार उनकी झलक देखने को मिली है। इस किरदार को निभाकर दिया काफी खुश है और बहुत अच्छी भी दिख रही हैं।
सोनम कपूर
सोनम कपूर के कभी टीना मुनीम के रोल करने की चर्चा है। तो कभी संजय की पहली पत्नी ऋचा शर्मा का रोल करने की। फिल्म में रणबीर के साथ सोनम की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
विक्की कौशल
विक्की कौशल संजय दत्त के खास दोस्त का रोल निभाएंगे। विक्की की झलक फिल्म के ट्रेलर में देखने को मिलेगी।
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा बायोग्राफर के रोल में हैं। फिल्म में अनुष्का काफी अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। उनके लुक और किरदार को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
स्पेशल स्क्रीनिंग संजय दत्त समेत में पहुंते स्टार्स
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म संजू की कल स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस स्क्रीनिंग में संजय दत्त समेत बॉलीवुड के कई स्टार्स ने शिरकत की। बॉलीवुड स्टार संजय की लाइफ पर बेस्ड ‘संजू’ इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में शुमार है। यशराज स्टूडियो में रखी की फिल्म ‘संजू’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में सोनी राजदान, नीतू कपूर, मनीषा कोइराला, समेत कई सेलेब्स पहुंचे।
फिल्म के ट्रेलर और टीजर के रिलीज होने के बाद से ही इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। फिल्म के लिए रणबीर ने जिस ढंग से खुद को ट्रांसफॉर्म किया है वह वाकई काबिले तारीफ है। ‘संजू’ रणबीर के करियर के लिए भी काफी अहम फिल्म है। फिल्म की बात करें तो ‘संजू’ में रणबीर कपूर के अलावा विकी कौशल, परेश रावल, मनीषा कोइराला, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, बोमन ईरानी, करिश्मा तन्ना, दिया मिर्जा और जिम सारभ मुख्य भूमिकाओं में हैं।
