हिंदुस्तान ज़िंदाबाद था, ज़िंदाबाद है और ज़िंदाबाद रहेगा! यह एक ऐसी लाइन है, जिसने 22 साल पहले सारे देश में हलचल मचा दी थी और जो आज भी वही दमखम रखती है। हम सभी के चहेते तारा सिंह हर कीमत पर अपने देश और अपने परिवार को बचाने के लिए एक बार फिर वापस लौट आए हैं क्योंकि ज़ी सिनेमा इस शनिवार 4 नवंबर को रात 8 बजे बड़े गर्व के साथ लेकर आ रहा है गदर 2 का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर। सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, मनीष वाधवा और लव सिन्हा जैसे सितारों से सजी ‘गदर 2’ ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस के इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया।
इस फिल्म की काबिलियत उस बेशुमार प्यार और गहरे रिश्ते में समायी है, जो इसने अपने दर्शकों के साथ बनाया है। इसी खूबी ने इसे एक फिल्म से कहीं ज्यादा बनाया और दर्शकों को एक बेमिसाल कहानी और इसके जज़्बातों से रूबरू कराया है। देश के हर उम्र के दर्शकों और परिवारों के दिलों में उतरते हुए गदर 2 ने जबर्दस्त डायलॉग, सुरीले संगीत और यादगार किरदारों के साथ मनोरंजन का कभी खत्म न होने वाला एक सिलसिला शुरू कर दिया है।
साल का सबसे बड़ा प्रीमियर देखने के लिए तैयार पूरे देश के लोग इस जश्न में शामिल हो रहे हैं क्योंकि ज़ी सिनेमा हर घर में लेकर आ रहा है गदर 2! ऐसे में दर्शकों की भावनाओं को तरजीह देते हुए इस चैनल ने गदर 2 की दुनिया साकार करके एक बड़ा और अनोखा कैंपेन छेड़ दिया है। इसमें मुंबई के कार्टर चौक पर एक स्पेशल टैंक प्रदर्शित किया गया, जिसमें दर्शकों को इस फिल्म की भव्यता और इसके शानदार संसार में झांकने का मौका मिला। इस मौके पर उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और मनीष वाधवा ने ग्लैमर का तड़का लगाया। इसे और भव्य बनाते हुए साल के सबसे बड़े प्रीमियर का जश्न मनाने के लिए इस चैनल ने कई शहरों में गदर चौक भी स्थापित किए। हिंदुस्तान का हर घर देखेगा गदर – इसी जज़्बात के साथ यह चैनल सभी दर्शकों को आकर्षित कर रहा है और तमाम शहर गदर 2 की आंधी के गवाह बन रहे हैं।
इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान सनी देओल ने कहा, “मैं वाकई बेहद खुश हूं। जब हमने दूसरा पार्ट किया तो हमें बिल्कुल नहीं पता था कि इसे दर्शकों का इतना प्यार मिलेगा। इस फिल्म के पहले भाग से लेकर अब तक, दो पीढ़ियां आगे बढ़ चुकी हैं लेकिन फिर भी फैंस उसी तरह उत्साहित हैं जैसे पहली बार थे। मैं हैरान हूं और वाकई बहुत-बहुत खुश हूं।”
अमीषा पटेल ने कहा, “आज ये फिल्म, इसके किरदार – तारा और सकीना जो कुछ भी हैं, वो सब हमारे फैंस की बदौलत हैं। वो पिछले 22 वर्षों से इस फिल्म का जश्न मना रहे हैं और उन्होंने इसके हर पल को संजोकर रखा है। गदर 2 का हिस्सा बनना एक बेमिसाल सफर था, जिससे मुझे एक बेहद प्यारे किरदार को दोबारा निभाने का मौका मिला, एक ऐसा किरदार जो मेरे लिए बहुत मायने रखता है। सकीना मुझमें बसी हुई है, वो कई वर्षों से मेरे साथ है। हम दोनों, साथ में आगे बढ़े हैं। जब हमने इस फिल्म के लिए शूटिंग शुरू की तो सबकुछ बड़ा कमाल का लग रहा था और मैंने महसूस किया है कि हम उस दौर में जाकर रुक गए हैं। तारा और सकीना की कहानी एक बड़ी मासूम प्रेम कहानी है और मुझे लगता है कि इसने हर परिवार के दिल में एक खास जगह बना ली है। इस विरासत को दोबारा जीना एक सम्मान है। मैं इस बेहतरीन फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद गर्व महसूस करती हूं, जो आज भी दर्शकों के दिलों में समाई हुई है। मुझे उम्मीद है यह फिल्म ज़ी सिनेमा पर इसे देखने वाले हर परिवार के दिलों को छू जाएगी।”
उत्कर्ष शर्मा ने कहा, “गदर 2 लोगों की फिल्म है और मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे भारतीय सिनेमा में इतिहास रचने का मौका मिला। गदर 2 में आप सनी देओल को उनके पूरे अंदाज़ में देखेंगे, जहां तारा और सकीना अपने परिवार की कहानी को आगे ले जाते हैं। यह एक ऐसी कहानी है जो सभी के दिलों के बेहद करीब है। यह पूरे परिवार के साथ देखने लायक फिल्म है और एक टीम के रूप में हम ज़ी सिनेमा के दर्शकों के लिए इस फिल्म के प्रीमियर को लेकर बेहद उत्साहित हैं।”
सिमरत कौर ने कहा, “मेरी पहली बॉलीवुड फिल्म होने के नाते इस महान फिल्म के साथ अपना नाम जोड़कर मैं बहुत उत्साहित भी थी और थोड़ी घबराई हुई भी! सनी देओल, अनिल शर्मा और अमीषा पटेल के साथ काम करना एक सपना सच होने जैसा था। उनके मार्गदर्शन और पूरी टीम के साथ ने इस सफर को वाकई यादगार बना दिया। गदर 2 सिर्फ एक फिल्म नहीं, एक जज़्बात है और मैं इसका हिस्सा बनकर बेहद सम्मानित महसूस करती हूं।”
डायरेक्टर अनिल शर्मा बताते हैं, “गदर 2 पूरे भारत की पसंदीदा फिल्म है। इसमें दिखाए गए जज्बात, देशभक्ति, सच्चे प्यार की ताकत और एक नायक का हौसला, यह सब हमें स्क्रीन पर देखना बहुत अच्छा लगता है। मेरी राय में किसी भी फिल्म की कहानी कुछ इस तरह तैयार की जानी चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा दर्शक आकर्षित हों। गदर 2 में हमने यह सुनिश्चित किया कि इसमें सभी के लिए कुछ ना कुछ जरूर हो, चाहे उनकी उम्र, लिंग या संस्कृति कुछ भी रहे। सनी देओल और अमीषा पटेल ने ऐसे यादगार किरदार रचे, जिनका जश्न मनाया जाता है और जिन्हें सिर आंखों पर बिठाया जाता है। गदर 2 ने सारे देश को एकजुट किया और मुझे यकीन है कि इस फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर भी देश में एकता का एहसास जगाएगा और पीढ़ी दर पीढ़ी इस फिल्म का जश्न मनाया जाएगा। यह ऐसा यादगार पल है, जिसे भारतीय सिनेमा में हमेशा याद रखा जाएगा।”
गदर 2 में तारा, सकीना और जीते का भारत का सबसे चहेता परिवार, 22 साल बाद पर्दे पर वापस आया है। अपनी पत्नी सकीना (अमीषा पटेल) को पाकिस्तान से बचाकर लाने के कुछ दशकों बाद वन-मैन आर्मी कहे जाने वाले ट्रक ड्राइवर तारा सिंह (सनी देओल) को अब अपने बेटे (उत्कर्ष शर्मा) को पाकिस्तानी जनरल हामिद इकबाल (मनीष वाधवा) के कहर से बचाने के लिए एक बार फिर गैरकानूनी तरीके से सरहद पार करना होगा। तारा ने 1947 में जो किया था, उसे लेकर हामिद इकबाल के दिल में उसके लिए गहरी नफरत है। गदर एक ऐसी फिल्म है, जो पूरे देश के दिलों से बात करती है, सरहदों से गुजर जाती है और देश के हर परिवार को प्यार, देशभक्ति और इंसानियत के जज़्बे से जोड़ती है।
देखना ना भूलें, गदर 2 का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, इस शनिवार 4 नवंबर को रात 8 बजे ज़ी सिनेमा पर। एक ऐसा प्रीमियर, जो सारे देश में प्यार और जुनून की चिंगारी जगाने का वादा करता है।