मुबारक साल गिरह
स्वप्निल संसार’ ।
जैकी श्रॉफ का जन्म 1 फ़रवरी 1957 में एक गुजराती वैश्य बनिया परिवार में हुआ था। इनका वास्तविक नाम जय किशन काकूभाई श्रॉफ है, इनके पिता का नाम कटुभाई व माता का नाम रीटा श्रॉफ है। वे मुंबई के वालकेश्वर इलाके में तीन बत्ती की एक चाल में रहा करते थे। फ़िल्मों में आने से पहले इन्होने कुछ विज्ञापनों में मॉडल के रूप में काम किया था । इन्हें सबसे पहले देव आनंद साहब की फ़िल्म स्वामी दादा में छोटी सी भूमिका मिली।
1983 में निर्माता निर्देशक सुभाष घई ने इनको फ़िल्म हीरो में प्रमुख भूमिका प्रदान की। उनकी ये फ़िल्म बहुत ही ज्यादा सफल हुई और वो रातों रात बड़े सितारे बन गए। 80 के दशक में इन्होने अपनी प्रेमिका आयशा दत्त से विवाह कर लिया । आयशा जो बाद में फ़िल्म फ़िल्म निर्मात्री भी बनीं। ये दोनों जैकी श्रॉफ एंटरटेनमेंट लिमिटेड मीडिया कंपनी भी चलाते हैं। इनके सोनी टीवी में 10%
जाने वह साहसी सुभाष घई अब कहां चला गया? बहरहाल, जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर ने दुश्मन-दोस्त की तरह रिश्ता निभाते हुए अनेक फिल्में साथ-साथ कीं। अनिल कपूर व्यवस्थित एवं संतुलित व्यक्ति रहे, जबकि जैकी मूडी रहे। अनिल कपूर की पत्नी सुनीता भी व्यवस्थित एवं अनुशासित रहीं तो उन्हें कभी बुरा ‘समय’ नहीं देखना पड़ा।
जैकी श्रॉफ 200 से भी ज़्यादा फिल्में कर चुके हैं. उन्होंने कई छोटी-बड़ी फिल्मों में काम किया है। 2017 में उनकी आखिरी फिल्म ‘सरकार-2’ नज़र आई थी।
‘परिंदा’ के लिए जैकी श्रॉफ को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। सुभाष घई की फिल्म ‘खलनायक’ के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए भी नोमिनेट किया गया था। 2007 में जैकी श्रॉफ को भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ठ योगदान के लिए जूरी अवार्ड भी दिया गया था।
इसके अलावा जैकी श्रॉफ शॉर्ट-फिल्मों में भी अभिनय कर अपने आप को ज़्यादा से ज़्यादा दर्शकों से जोड़े रखते हैं। हाल ही में आई उनकी शॉर्ट फिल्म ‘खुजली’ और ‘शून्यता’ को खूब पंसद किया गया। जैकी श्रॉफ को फिल्म ‘खुजली’ के लिए बेस्ट मेल एक्टर का जियो फिल्मफेयर अवॉर्ड 2018 मिला था।