पुण्य तिथि पर विशेष।
एजेंसी। वाल्टर एलियास “वॉल्ट” डिज़्नी (5 दिसम्बर 1901 ) अमेरिकी फिल्म निर्माता, निर्देशक, कथानक लेखक, नेपथ्य वाचक, एनीमेटर, उद्यमी, और समाजसेवक थे। वॉल्ट डिज़्नी बीसवीं शताब्दी के दौरान मनोरंजन के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए प्रसिद्ध है। वॉल्ट डिज़्नी ने अपने भाई रॉय ओ डिज़्नी के साथ संयुक्त रूप से वॉल्ट डिज़्नी प्रोडक्शंस की स्थापना की थी। वॉल्ट डिज़्नी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्माताओं में से एक बन गये। उनके द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित निगम को अब वॉल्ट डिज़्नी कंपनी के नाम से जाना जाता है ।
वॉल्ट डिज़्नी का जीवन कल्पना, सर्जनात्मकता, विश्वास और आशावाद से प्रेरित था. इन्होने विश्व को कुछ प्रसिद्ध कार्टून चरित्र दिए. विश्व में वह मनोरंजन के क्षेत्र मे किये गए कार्यो से प्रसिद्ध हुए। वॉल्ट डिज़्नी ने डिज़्नीलैंड की स्थापना की, शुरुआत में वॉल्ट डिज़्नी की रूचि कला में थी, अपने पड़ोसियों को वह अपनी ड्राइंग बना कर बेचा करते थे। कला में ही अपना करियर बनाने की भी सोची और अपना करियर बनाने के लिए निकल पड़े । वॉल्ट डिज़्नी सेना में भर्ती होना चाहते थे लेकिन कम उम्र के कारण सेना में भर्ती नहीं हो सके । वॉल्ट डिज़्नी रेड क्रॉस में शामिल हो गए।
वॉल्ट डिज़्नी की कामयाबी का सफ़र आसान नहीं रहा और इस दौरान उन्हें कई कठिनाईयों और असफलताओ का सामना करना पड़ा। वॉल्ट डिज़्नी प्रथम विश्वयुद्ध से जब रेड क्रॉस की सेवा करके लौटे तो अपने भविष्य के बारे में सोचने के लिए उनके पास काफी समय था। वह कार्टून मोशन पिक्चर बनाना चाहते थे। 1920 में उन्होंने केवल 19 साल की उम्र में अपनी कंपनी बनाई.। वह बचपन से ही जीवो के कार्टून बनाया करते थे। इसी समय उनके पास किराया चुकाने के पैसे नहीं थे और कई बार उन्हें बिना खाने के रहना पड़ता था, वह एक भी कार्टून बेचने में कामयाब ना हो पाए। कंसास सिटी में अपनी कार्टून सीरीज के बुरी तरह असफल हो जाने के कारण वह कंगाल हो गए। समाचारपत्र ने यह कहकर निकाल दिया की वह सुस्त है और उनमे कल्पनात्मक और सर्जनात्मक विचारो की कमी है। वह कई बार दिवालिये हुए, वह एक्टर भी बनना चाहते थे पर ऐसा ना हो पाया। 3 साल बाद उन्होंने हॉलीवुड के लिए कंसास सिटी को छोड़ दिया ताकि वह अपने बचपन के सपने को पूरा कर सके। बाद में उन्होंने स्टूडियो सेटअप किया। कुछ समय बाद छोटी एनीमेशन एलिस इन कार्टून लैंड और ‘ओसवाल्ड दा रैबिट ’ के द्वारा कुछ कामयाबी हाथ लगी, लेकिन ये ज्यादा दिनों तक कायम ना रह सकी।
वाल्ट डिज़्नी को सफलता अपने पहले पात्र मिक्की माउस से मिली थी ।
वाल्ट डिज़्नी ने असफलताओ से कभी हार नहीं मानी । उन्होंने कई बिजनेस शुरू किये लेकिन सभी नाकामयाब हो गए और उसका नतीजा यह दिवालियापन । वह बड़ी कामयाबी हासिल करना चाहते थे इसलिए अपने सृजनात्मक विचारो का प्रयोग करना उन्होंने नहीं छोड़ा । 1940 में उन्होंने मनोरंजन पार्क बनाने का विचार सूझा जहा पार्क के बच्चे परिवार के साथ समय बिता सके । चिल्ड्रन फेयरीलैंड की अपनी यात्रा के दौरान कईयों ने इस विचार में योगदान दिया. उन्होंने इस विचार की रूपरेखा दुसरो के सामने प्रस्तुत की. और इसे बनाने में दिन रात एक कर दिए, 1955 में लाइव टीवी कार्यकर्म के दौरान उन्होंने अपने नए बनाये डिज़्नीलैंड को पेश किया । इस के बाद कामयाबी ने कभी भी वाल्ट डिज़्नी का साथ नहीं छोड़ा। वह यही नहीं रुके उन्होंने वॉटर पार्क,रिसोर्ट भी बनाये ।
वाल्ट डिज़्नी की असफलताओ की कहानी बहुत लम्बी है, वो 300 से ज़्यादा अधिक बार असफल हुए लेकिन उन्होंने अपनी असफलताओ से हार न मानते हुए अलग ही इतिहास लिख दिया। उनकी “वाल्ट डिज्नी कम्पनी” का कारोबार आज 35 अरब अमेरिका डॉलर के बराबर है। उनका कहना था की उनके जीवन की कठिनाइयों ने उन्हें मजबूती प्रदान की और अपने जीवन की कड़ी प्रतियोगिता के ऊपर रहे। अपने सर्जनात्मक विचारो के द्वारा उन्होने एक ऐसे पार्क को बना दिया जो आनंद का प्रतीक बन गया.वॉल्ट डिज़्नी का निधन – 15 दिसम्बर 1966 में अपना 65वां जन्मदिन मनाने के 10 दिन के बाद हो गया था।