मुबारक साल गिरह। एजेन्सी। ज्योति आमगे लिम्का बुक ऑफ रिकार्डस और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के अनुसार विश्व की सबसे छोटे कद की महिला हैं। दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे जो की नागपुर की रहने वाली हैं। इनको 16-नवंबर-2011 को 18वें जन्म दिन पर मिला उपहार ख़िताब के रूप में। दुनिया की सबसे छोटी महिला होने का और यह अवार्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के अधिकारियो के द्वारा दिया गया, इससे पहले यह ख़िताब अमेरिकी महिला ब्रिजेट जॉर्डन के नाम था। इससे पहले ज्योति आमगे को 2009 में भी टीनएजर में ही ख़िताब मिल चुका। दुनिया की सबसे की छोटी लड़की होने का उस वक़्त इनकी लम्बाई 61.95 सेंटीमीटर थी।
ज्योति आमगे का जन्म नागपुर में 16 दिसम्बर 1993 को हुआ था, और उन्हें एकॉन्ड्रोप्लेसिया बीमारी थी। लेकिन कभी अपनी इस बीमारी से हताश नहीं हुयी,और दुनिया का डट कर सामना किया।
ज्योति आमगे (2 फिट 1 इंच ) का सपना बॉलीवुड फिल्मो में काम करने का और यह सुनहरा सपना अपना पूरा किया बॉलीवुड की दो फिल्मो में काम कर के और बिग बॉस सीजन 6 में भी काम किया और ज्योति आमगे अमेरिका में बनी हॉरर स्टोरी फ्रेक शो’ में भी काम किया।