एजेंसी।नयी दिल्ली:ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले जाने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच के लिए मंगलवार को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया की घोषणा कर दी है।विराट कोहली की अगुवाई में जिस भारतीय टीम ने हाल ही में बांग्लादेश को एकमात्र टेस्ट में हराया है उस टीम में कोई फेरबदल नहीं किया गया।पहला टेस्ट मैच 23 से 27 फरवरी तक पुणे में और दूसरा 4 से 8 मार्च तक बेंगलुरु में खेला जाएगा।ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि भारत को भारत में हराना उनके जीवन का सबसे सुखद क्षण होगा।ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध जो खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे उनके नाम इस प्रकार से है- विराट कोहली (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, मुरली विजय, अभिनव मुकुंद, करुण नायर, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, उमेश यादव, कुलदीप यादव। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिये भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि लेग स्पिनर अमित मिश्रा चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं।मिश्रा घुटने की चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट खेल नही पाए थे।उनके स्थान पर कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया था।मिश्रा अभी भी पूर्णतया फिट नहीं हैं लिहाज़ा एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली चयन समिति ने 16 सदस्यीय टीम में यादव को बरकरार रखा है।भारत की ओर से तेज गेंदबाजी का दारोमदार ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव पर होगा।