एजेंसी।गोवा राज्य में हाल ही में संपन्न हुए विधान सभा चुनावों में किसी भी राजनीतिक दल को पूर्ण बहुमत नही मिला है।इस सबके बावजूद गोवा प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने का मन बना चुकी है।भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश भी कर दिया है।इसी क्रम में रविवार को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया।
आपको बता दें कि एमजीएम, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अलावा तीन निर्दलीय विधायक मनोहर पर्रिकर को मुख्यमंत्री बनाए जाने की शर्त पर भाजपा को समर्थन देने को राजी हो गए हैं।