अपनी पेंटिंग्स की बिक्री से आने वाले पैसों को वो अपने एनजीओ बीइंग ह्यूमन की चैरिटी में लगाएंगे। हाल ही में सलमान के बिजनेसमैन फैंन ने उनकी एक पेंटिंग 1 करोड़ रुपये में परचेज की थी। वो पैसा भी सलमान ने अपनी चैरिटी में लगा दिया था। साफ है कि सलमान को अपनी पेंटिंग्स के दाम ऊंचे ही मिलने वाले हैं।