एजेंसी।बंगलुरु में हो रहे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के फिरकी गेंदबाज़ नाथन लियोन ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए टीम इंडिया को पहली पारी में 189 रनों पर ढेर कर दिया।नाथन लियोन 50 रन देकर भारत के 8 विकेट लिए।
शनिवार को बंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज़ के दूसरे टेस्ट मैच में भी भारत का बेहद खराब प्रदर्शन रहा। शुरुआत में ही 11 के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद बगैर अपना खाता खोले मिशेल स्टार्क की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए।2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मुकुंद को 56 टेस्ट बाद टीम में शामिल किया गया था।मैच की पहली ही गेंद पर चौका लगा कर अपनी पारी का आगाज करने वाले लोकेश राहुल और चेतेश्वर पुजारा ने पारी को सँभालने की कोशिश की लेकिन उनकी दूसरे विकेट की साझेदारी 61 रन ही जोड़ पायी।पुजारा को नाथन लियोन ने अपना शिकार बनाया।जबकि दूसरे छोर पर राहुल ने लंच के ठीक बाद अपना अर्धशतक पूरा किया।टेस्ट में यह उनका तीसरा अर्धशतक है।