
पलामू : झारखंड के पलामू जिले में 25 लाख रुपये का इनामी नक्सली अजय यादव उर्फ अजय जी मारा गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पलामू जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के सीताचुआ के पास तीन माओवादियों का शव आज सुबह बरामद किया गया, वहीं एक जीवित माओवादी को भी पकड़ा गया. संभावना जतायी जा रही है कि ये माओवादी किसी दूसरे उग्रवादी गुट के साथ हुए मुठभेड़ में मारे गये हैं.
बताया जा रहा है कि आज सुबह पुलिस अभियान में निकली थी उसी दौरान उन्हें तीन शव मिले. इन तीन शवों में एक शव जोनल कमांडर अजय यादव उर्फ अजय जी का है. उस पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

हुसैनाबाद एसडीपीओ मनोज कुमार महतो ने बताया कि इस मामले में पुलिस द्वारा सर्च अभियान भी चलाया गया. इस दौरान एक घायल नक्सली भी पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि यह घटना आपसी मुठभेड़ का परिणाम है या फिर दो नक्सली संगठन के बीच मुठभेड़ का यह मामला है.
घटनास्थल से पुलिस ने एके 47, एसएचलआर सहित अन्य हथियार बरामद किये गये हैं.