एजेंसी।बंगाल राज्य के क्रिमिनल इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) ने राज्य में भारतीय जनता पार्टी की महिला विंग की महासचिव जूही चौधरी को भारत-नेपाल बॉर्डर से मंगलवार की रात को बच्चों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।जूही चौधरी का नाम जब से बच्चों की तस्करी वाले मामले में सामने आया था वो भूमिगत थी।पुलिस ने सर्वेलंस के ज़रिये मोबाइल फोन के सिग्नल की लोकेशन को ट्रेस करने का बाद वह जूही तक पहुँची।जूही की लोकेशन उत्तरी बंगाल में बतासिया इलाके में ट्रेस हुई।ये इलाका भारत-नेपाल सीमा के पास स्थित है।जूही चौधरी को जलपाईगुड़ी जिले में लाया जा रहा है।बुधवार को जूही को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया जाएगा।
दरअसल जलपाईगुड़ी स्थित बच्चों को गोद लेने वाला एक केंद्र ‘बिमला शिशु गृहो’ पुलिस की जांच के घेरे मे आया था।इसी सिलसिले में जूही चौधरी की गिरफ्तारी हुई।बीते हफ्ते बच्चों की तस्करी के गैंग का पर्दाफाश हुआ था। उस वक्त सीआईडी ने चांदना चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था।चांदना चक्रवर्ती उस एनजीओ की चेयरपर्सन है जो ‘बिमला शिशु गृहो’ को संचालित करता है।पुलिस ने केंद्र की अधिकारी सोनाली मंडल और चांदना के भाई मानस भौमिक को भी कम से कम 17 बच्चों को कथित तौर पर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इस मामले में नया मोड़ तब आ गया जब अनाथालय की मालकिन चांदना चक्रवर्ती ने बंगाल की भाजपा नेता जूही चौधरी पर अनाथालय की गतिविधियों से जुड़ी होने का आरोप लगाया।मंगलवार को चांदना चक्रवर्ती ने ये भी दावा किया कि वो अनाथालय को चलाने में उन्हें कोई अड़चन ना हो इसके लिए वह जूही चौधरी की मदद लेती रही है।