स्वप्निल संसार। लखनऊ में बुधवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया। जब कृष्णनगर इलाके में स्थित कैम्ब्रिज स्कूल में बम होने की सूचना आई। डॉयल 100 पर अज्ञात शख्स ने फोन कर सूचना दी कि स्कूल में बम रखा गया है जो किसी भी वक्त ब्लास्ट हो सकता है। सूचना मिलते ही फौरन लोकल पुलिस सहित A.T.S. की टीम हरकत में आई और कुछ ही समय मे स्कूल पहुची। मौके पर डॉग स्क्वायड और बम सक्यावद को भी बुलाया गया। साथ ही पूरे स्कूल को खाली करा कर सघन चेकिंग कर बम खोजने की कवायद शुरू की गई। राहत की बात रही कि काफी देर की चेकिंग के बाद बम होने की सूचना गलत साबित हुई। जिसके बाद स्कूल प्रशासन और अधिकारियों ने सुकून की सांस ली। इस दौरान स्कूल में जहा बच्चों की छुट्टी कर दी गई तो वही आसपास अफरा तफरी का माहौल बना रहा। जांच के बाद पुलिस का कहना है कि जिसने भी बम की सूचना दी है उसकी जांच की जा रही है और उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
