जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र में एक युवक से मारपीट करने के बाद बाइक और पैसे छीनने वालों के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित का आरोप है कि फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने गुंडों के साथ मिलकर उसके साथ घटना को अंजाम दिया था, जिसमें वह बुरी तरह घायल भी हुआ था। पुलिस कार्रवाई की बजाय उस पर समझौते का दबाव बना रही है। पीड़ित युवक ने एसपी शशिकांत शुक्ला से शिकायत करते हुए उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है।
मटामर खमरिया निवासी राजेश यादव ने बताया कि वह ठेकेदारी करता है। राजेश के अनुसार 14 मई 2015 को उसने जिला उपभोक्ता फोरम में बजाज फाइनेंस और कमल मोटर्स के खिलाफ केस लगाकर मोटरसाइकिल जब्ती का स्थगन आदेश लिया था। लेकिन इसके विगत 10 अगस्त को पेशी पर जाते समय फाइनेंस कंपनी के मैनेजर और कर्मचारियों ने उसकी बाइक के साथ पांच हजार रुपए छीन लिए थे। राजेश के अनुसार इस घटना में उसे चोटें भी पहुंचीं थीं। घटना के बाद राजेश ने ओमती थाने पहुंचकर शिकायत दी थी, जिस पर ड्यूटी अफसर एसआई गोविंद सुरैया ने उसका विक्टोरिया में मुलायजा भी कराया था। लेकिन बाद में फाइनेंस कंपनी वालों से सांठगांठ करके गोविंद सुरैया ने बिना एफआईआर किए उसे थाने से भगा दिया था। राजेश का आरोप है कि उसने थाना प्रभारी, सीएसपी अजीम खान से भी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। एसपी शुक्ला ने राजेश को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।