असम के बागडोगरा एयरपोर्ट पर एक यात्री के सामान में शुक्रवार दोपहर विस्फोटक टीएनटी पाए जाने से हड़कंप मच गया। इसके पहले हाल में ही मंगलुरु और दिल्ली एयरपोर्ट पर डमी I.E.D पाया गया था। इन घटनाओं से देश में एयरपोर्ट सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
टीएनटी का मतलब ट्राइ नाइट्रो टॉलुइन होता है और यह उच्च स्तर का विस्फोटक होता है। बागडोगरा एयरपोर्ट पर एक यात्री के पास से यह विस्फोटक दवाओं की सैम्पल बोतलों में भरे हुए मिले। यह यात्री इंडिगो की उड़ान संख्या 1635 से कोलकाता जा रहा था। उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है।
एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि यह यात्री 18 सितंबर को बागडोगरा आया था और आज वापस जा रहा था। उसके साथ एक यात्री और था। उसका बैग चेक इन होने के बाद जब एक्सरे स्क्रीनिंग के लिए गया तो सुरक्षा कर्मचारियों को एक संदिग्ध चीज दिखाई दी।
बैग की अच्छी तरह से तलाशी ली गई और इसके बाद बॉम्ब स्क्वॉड तथा स्निफर डॉग को भी बुलाया गया। बैग के अंदर एक प्लास्टिक की थैली में दवाओं की बोलत रखी गई थी, जिसमें संदिग्ध सफेद पाउडर दिखे। बाद में पता चला कि यह पाउडर T.N.T. है।