लखनऊ- जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशानुसार जिला कारागार लखनऊ के विचाराधीन बन्दी आशीष सोनी उर्फ सनी सोनी उर्फ सनी चिकना पुत्र नारायण सोनी की 28 जून 2017 को बलरामपुर जिला चिकित्सालय से उपचार के दौरान जेल गार्ड की अभिरक्षा से पलायन की घटना की मजिस्ट्रीरियल जांच हेतु नगर मजिस्ट्रेट विवेक श्रीवास्तव को जांच अधिकारी नामित किया है।
नगर मजिस्ट्रेट विवेक श्रीवास्तव ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि इस प्रकरण में किसी भी व्यक्ति अपना मौखिक/ लिखित अभिकथन नगर मजिस्टेªेट के न्यायालय कक्ष संख्या- 21क्लेकट्रेट लखनऊ में 10 दिन के अन्छर किसी भी कार्य दिवस में प्रस्तुत कर सकते है।