स्वप्निल संसार। वैसे तो रोज़ ही कोई न कोई इवेंट हमारे शहर में होते रहते हैं, लेकिन पहली बार उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजन किया जा रहा है नेशनल स्टूडेंट समिट 2017 का, कहा गया है कि जिस देश मे युवा ज़्यादा हैं उस देश में बहुत सारे रोज़गार और बढ़ने के अवसर मिलते हैं। हमारे देश भारत में इस वक़्त सबसे ज़्यादा युवा वर्ग के लोग हैं, और सरकार भी युवाओं के लिए नए अवसर ला रही है। पॉकेट इवेंट मैनेजमेंट लखनऊ में डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के 86वीं जन्म दिन सप्ताह पर 11 और 12 अक्टूबर को नेशनल स्टूडेंट समिट का आयोजन कर रहा है।
आयोजन की थीम है : एजुकेशन सिस्टम – एनिमी ऑफ ड्रीम्स्? दुनिया में ज़्यादातर लोग अपने सपनों को उड़ान देने के लिए अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ देते है , ऐसे क्या कारण हैं जिनसे हमें अपनी पढ़ाई को छोड़ना पड़ रहा है अपने सपनो को पूरा करने के लिए? कुछ ऐसे ही सवाल जवाब किये जायेंगे इस इवेंट में जहां पर मौजूद होंगे सरकार के प्रतिनिधि जो बच्चों की बात सुनेंगे और सही नीतियाँ बनाएंगे।
इस इवेंट में देश भर से बहुत से स्टार्टअप्स के फाउंडर्स हिस्सा ले रहे हैं, हमारे नई पीढ़ी को गाइड करने के लिये।
इस इवेंट में रॉक म्यूजिक, सोलो या ग्रुप डांस फ्रीस्टाइल और ब्रेक डांस, वाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है, जीतने वाले को आकर्षक इनाम मिलेंगे। ये इवेंट अपनी तरह का एक नया इवेंट है, जिसमे शामिल होने पर आप ढेरों प्राइज जीत सकते हैं और अपने आइडियाज भी रख सकते हैं।
दिनांक : 11 और 12 अक्टूबर 2017- स्थान : इंटरनेशनल रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ़ बुद्धिस्ट स्टडीज गोमतीनगर , लखनऊ
मीडिया कोर्डिनेटर : ऋषभ सोनी (9807956512)