जयशाह के बचाव में अमित शाह
अहमदाबाद। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जयशाह की कम्पनी पर लगाये गये आरोप को लेकर संघ नेता होसबोले के बाद अब स्वयं श्री अमित शाह ने बयान दिया है। श्री शाह ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि उनके बेटे जय शाह की कम्पनी में भ्रष्टाचार का कोई सवाल ही नहीं उठता है। उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के कई आरोप झेले हैं लेकिन क्या आज तक उन्होंने कभी मानहानि का केस दायर किया? क्यों नहीं उन्होंने इस तरह के मामलों में इतनी हिम्मत जुटाई? श्री शाह ने कहा ‘जय ने मानहानि का केस दायर किया है और जांच कराने की मांग भी की है। अब आप (आरोपी) तथ्यों के साथ कोर्ट जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि न्यूज चैनल ‘दस वायर ने अमित शाह के बेटे जय शाह की कम्पनी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और जय शाह ने उस मीडिया कम्पनी पर 100 करोड़ की मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। (हिफी)
वीरभद्र ने बदला चुनाव क्षेत्र
शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अगला विधानसभा चुनाव ठियोग विधानसभा सीट से लड़ेंगे। उन्होंने अपना पुराना क्षेत्र बदला है। ठियोग-कुमारसेन विधानसभा हलके से आए प्रतिनिधिमंडल के बीच सीएम ने यह ऐलान किया। ठियोग-कुमारसेन के युवा नेता और प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष अतुल शर्मा की अगुवाई में आए पंचायत प्रभारी, बीडीसी सदस्यों और जिला परिषद सदस्यों के समक्ष सीएम वीरभद्र सिंह ने ठियोग से चुनाव लडने का ऐलान किया। वीरभद्र सिंह 20 अक्टूबर को ठियोग में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उस दिन ठियोग में कांग्रेस की भारी जनसभा भी होगी। सीएम ने कहा कि ठियोग उनके लिए कोई नया इलाका नहीं है। वह उस हलके के चप्पे-चप्पे से वाकिफ हैं और कहा कि जब उन्होंने 1962 में महासू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, उस वक्त ठियोग उस हलके का हिस्सा था। उन्होंने कहा कि वे इस हलके के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य कृष्णा कुमारी, बीडीसी नारकंडा की अध्यक्ष मीना शर्मा और उपाध्यक्ष श्यामा शर्मा, बीसीसी ठियोग के महासचिव संजय भंडारी, उपाध्यक्ष सुनील खाची, प्रधान परिषद के अध्यक्ष अमर सिंह समेत कई कांग्रेस नेता उपस्थित थे। (हिफी)
नया दल नहीं बनाएंगे मुकुल रॉय
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस से नाता तोड़ चुके मुकुल रॉय नयी पार्टी नहीं बनाएंगे लेकिन उन्होंने चुनाव आयोग से मिलने के लिए समय मांगा है। वह दिल्ली में मुख्य चुनाव आयोग कार्यालय जाएंगे। मुकुल ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस में रहते हुए वह 1998 से चुनाव आयोग जाते रहे है। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के बारे उनकी चुनाव आयोग से बात होती रही है। 2009 के लोकसभा चुनाव और फिर 2011 मे राज्य के विधानसभा चुनाव में राज्य में जो राजनीतिक परिवर्तन हुआ वह शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव होने के कारण हुआ। चुनाव आयोग के लगातार संपर्क में रहने के कारण उन्हे इसका अनुभव है। मुकुल ने कहा कि अब वह तृणमूल में नहीं हैं। फिलहाल किसी पार्टी के नेता नही है। लेकिन आम नागरिक और एक मतदाता की हैसियत से वह कल चुनाव आयोग जाएंगे। नवंबर मे पश्चिम बंगाल में दो विधानसभा सीटों का उपचुनाव होना है। वह एक आम नागरिक की हैसियत से चुनाव आयोग से शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने की व्यवस्था करने का अनुरोध करेगे। भाजपा मे शामिल होने के सवाल पर उन्होने स्पष्ट कुछ नहीं कहा, लेकिन यह जरूर कहा कि उनकी नई पार्टी बनाने की कोई योजना नहीं है। (हिफी)
चोटी कटवा से महबूबा भी परेशान
श्रीनगर। कश्मीर घाटी में रहस्यमय परिस्थितियों में महिलाओं की चोटी कटने की घटनाओं पर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने क्षोभ जताया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के बाल काटना उनके सम्मान और मर्यादा को ठेस पहुंचाना है। उन्होंने यह टिप्पणी ट्वीटर पर व्यक्त की है। कश्मीर घाटी में पिछले एक माह से रहस्यमय परिस्थितियों में महिलाओं की चोटी कटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस दौरान एक मौलवी की दाढ़ी भी कट गई है। इन घटनाओं को लेकर पूरी वादी में मास हिस्टिरिया की स्थिति पैदा हो गई है। कई जगह लोग अपने इलाके में अनजान लोगों को देखकर उनसे मारपीट कर रहे हैं। ऐसी ही एक घटना में एक बुजुर्ग मारा गया और श्रीनगर में छह विदेशी पर्यटक पिटते-पिटते बचे थे। राज्य पुलिस ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर इन मामलों को हल करने के लिए सभी जिलों में विशेष जांच दल गठित करने के अलावा थाना व चौकी स्तर पर हेल्पलाइन भी बनाई है, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। (हिफी)
