स्वप्निल संसार। लखनऊ के जिला एवं सत्र न्यायलय के पहली मंजिल के बाथरूम में अचानक हुए धमाके से पूरा न्यायलय हिल गया लोग बम का धमाका समझ कर न्यायलय परिसर से बाहर की तरफ भागे और इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुच कर पुलिस ने मौके का मुआना किया इस धमाके में किसी की हताहत होने की सूचना नही है।
शाम तरकीबन 4 बजे जिला स्तर न्यायल के बाथरूम में हुआ इस विस्फोट से जहा अफरातफरी मच गई तो वही मौके पर पहुची बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड ने पूरे जगह की तलाशी ली वही एसएसपी दीपक कुमार का कहना था कि प्रथम दृष्टि से यह कोई एक्सपोलसिव नही है वही लोगो के मुताबिक धमाके की आवाज बड़ी तेज़ थी और यह बाथरूम के सिस्टन मे हुआ है।
गौरतलब है कि कोर्ट के बाथरूम में बियर के कैन कहा से आये, यह सुरक्षा में हुई बड़ी चूक लगती है।
शुरुवाती जांच में यह सिस्टन में भरी गैस के कारण हुआ ब्लास्ट बताया जा रहा है।
लिंक खोल कर वीडियो में देखें एसएसपी लखनऊ का बयान।