– प्रो.ओ.एन.मिश्र , डॉ.सुनील प्रधान और पंडित रमेश पाण्डेय को मिला सरस्वती सम्मान
– महोत्सव में दिखे नृत्य, गायन और वादन के दिखे उभरते स्टॉर,– मेधावी छात्रों के अभिभावकों को सम्मानित किया गया
– 17 नवम्बर को भी संगीत समारोह में दिया जाएगा सरस्वती सम्मान
लखनऊ, सरस्वती संगीत अकादमी के चौदहवें जश्न का नजारा देखते ही बना। आकर्षक सजे मंच पर नृत्य, गायन और वादन की त्रिवेणी में दर्शक और श्रोता देर तक सराबोर रहे। हिन्दुतानी शास्त्रीय संगीत के साथ-साथ मेधावियों ने पॉपलुर संगीत श्रंख्ला में फिल्मी सुपरहिट गानों को भी दक्षता के साथ पेश किया। गोमती नगर स्थित संगीत नाटक अकादमी के संत गाडगे जी महाराज ऑडिटोरियम में आयोजित इस दो दिवसीय संगीत महा सम्मेलन के पहले दिन मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति डी.एस.त्रिपाठी समारोह थे।
सम्मान समारोह में अलंकृत हुयीं हस्तियां
सरस्वती सम्मान समारोह में विधि संकाय लखनऊ विश्वविद्यालय के संकाय अध्यक्ष प्रो.ओ.एन.मिश्र, एस.जी.पी.जी.आई. के न्यूरोविभागाध्यक्ष डॉ.सुनील प्रधान, वरिष्ठ अवधी गायक पंडित रमेश पाण्डेय को सरस्वती सम्मान देकर अलंकृत किया गया। संस्था की प्रबंध निदेशक डॉ.श्रीकांत शुक्ल ने आए अतिथियों का सम्मान किया। इस अवसर पर चुनार मिर्जापुर के विधायक अनुराग सिंह, होमगार्ड्स के कमाण्डेंट जनरल डॉ.सूर्यकुमार और डॉ.शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति निशीथ राय विशिष्ट अतिथि रहे।
सुर-लय-ताल की जुगलबंदी ने जीता दिल
सरस्वती महोत्सव की शुरुआत पारंपरिक रूप से प्रथम देव गजानन की स्तुति से हुई। इसमें नीना रामचन्द्रा, रश्मि उपाध्याय, आभा श्रीवास्तव, रीना रहेलिया, लिपि कनौजिया, अर्जिता मिश्रा, काव्या, आदित्री, शुभम, शिवम ने गौरी पुत्र गणेश की वंदना पेश की। इस कड़ी में श्रुति, संचिता, टोमजा, जानिशा, इशानी, अंकिता, स्मृति, ओजिशा, स्वाति ने गणेश वंदना पर भाव नृत्य पेश किया किया।
सोलो डांस के क्रम में वृन्दा अग्रवाल ने ओल्ड मेलोडीज से चयनित कोहिनूर फिल्म का सुपरहित गीत “मधुबन में राधिका नाचे रे” पर सुंदर डांस किया वहीं ओजस्वी श्रीवास्तव ने लगान फिल्म से मार्डन पॉपुलर नम्बर “राधा कैसे न जले” पर। शिवी ने “ब्रेथलेस” पर जोशीला डांस कर तालियां बंटोरी तो मुस्कान ने “निमुड़ा-निमुड़ा” गाने पर। आयुशी सिंह ने “आरंभ है प्रचंड” पर डांस किया। अभिभावक वर्ग में श्वेता वर्मा ने “कान्हा करत बरजोर” गाने पर मनभावन नृत्य किया।
इन्ट्रूमेंटल के स्टूडेंटस की प्रस्तुति भी लाजवाब रही। श्रीकांत शुक्ला के निर्देशन में मयंक रस्तोगी ने गिटार और अभिसार सेठ ने कीबोर्ड पर “पल-पल दिल के पास”, श्रेया भल्लामुड़ी और मोहनीश ने कीबोर्ड पर “ए दिल है मुश्किल”, हर्षित त्रिपाठी औऱ अथर्व पाण्डेय ने गिटार पर “गिव मी सम सनसाइन”, पूजा गौतम ने गिटार और अभिषेक समद्दर ने कीबोर्ड पर “ऐसे ना मुझे गाना” बजाया तो श्रोताओं ने तालियां बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया।
समूह गायन की कड़ी में देवांश शर्मा, चिन्मय अग्रवाल, दर्श श्रीवास्तव, मनजोत कौर, आराध्या, अनन्या सिंह, निश्चय बजाज ने “सुर तरंग” और श्वेता वर्मा, सुमिता सिद्धार्थ, प्रीती प्रवीन, प्रियांशी प्रवीन, संध्या कुमारी, नैन्सी गुप्ता, सताक्षी, श्रीवास्तव, गुंजन वर्मा, प्रबलीन कौर ने राग यमन में फ्यूजन रचना सुनायी। इसमें अनुष्का गुप्ता और श्रेया भल्लामुड़ी ने कीबोर्ड पर प्रभावी संगत दी।
समूह नृत्य में आरती शुक्ला के निर्देशन में हर्षित रजनीश, आद्या, वृन्दा अग्रवाल, संगिनी केसरवानी, आयूषी सिंह, निहारिका, अगम्या, एलिस ने “पंचवटी” गाने पर और ओजस्वी, माही, रिद्धिमा, द्विशा, वैष्णवी अवस्थी, जान्हवी, सान्वी पासी, समीक्षा, दिशारी, निशी, श्रेष्ठा ने “वारी-वारी” गाने पर और निकिता, दीक्षा, अनन्या, प्रमिति, गुनगुन, अदिति ने “छम-छम-छम” गाने पर और अनामिका, प्रियंका, दिव्या, आयूषी सिंह, अंजली ने “झूम बराबर झूम” गाने पर बेहतरीन कोरियोग्राफी का प्रदर्शन किया।
एकल गायन में रिचा शुक्ला के निर्देशन में अदित्री सिंह ने “दिल है छोटा सा”, मुकुल पाठक ने “आयत”, वर्तिका श्रीवास्तव ने “आओ ना”, शुभम कनौजिया ने “बोलेया”, संध्या कुमारी ने “तुम अगर साथ हो”, नीना रामचंद्र ने “पिया ऐसो जिया में” ने गाना मधुर कंठ स्वरों में सुनाकर समां ही बांध दिया। युगल गायन में प्रांजल सिद्धार्थ और स्नेहिल सिद्धार्थ ने “फिर भी तुमको चाहूँगा” सुना कर संगीत के सुनहरे दौर की यादें ताजा करा दीं। युगल नृत्य में आद्या और न्यासा ने “मोहब्बतें बीट” पर सुंदर डांस किया। इस अवसर पर सरस्वती अकादमी की संस्थापिका राधारानी शुक्ला ने बच्चों को आशीर्वाद दिया।
17 नवम्बर को भी सजेगी सुरीली शाम
संस्था के वरिष्ठ निदेशक ऋषिकांत शुक्ल ने बताया कि 17 नवम्बर को सरस्वती समारोह की अध्यक्षता भारत सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुनील शास्त्री करेंगे। कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णा राज समारोह के मुख्य अतिथि होंगी। संस्कृति मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी और भाजपा अवध क्षेत्र के संगठन मंत्री ब्रज बहादुर समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे। समारोह में आकाशवाणी के पूर्व उपनिदेशक और वरिष्ठ वायलिन वादक अशोक गोस्वामी, डिवाइन हार्ट एंड मल्टी स्पेशिलिटी हास्पिटल के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.ए.के.श्रीवास्तव और मुम्बई के वरिष्ठ पत्रकार प्रेम शुक्ल को सरस्वती सम्मान देकर अलंकृत किया जायेगा।