प्रियंका चोपड़ा ने सफलता का परचम बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक लहराया है। देश-विदेश में कई पुरस्कार पाने वाली प्रियंका को एक और बड़े अवॉर्ड से हाल ही में नवाजा गया। प्रियंका चोपड़ा को इस साल का मदर टेरेसा मेमोरियल अवॉर्ड प्रदान किया गया। यह अवॉर्ड प्रियंका को सोशल कॉज के लिए दिया गया है। सामाजिक सरोकार के इस काम में हाल ही में प्रियंका द्वारा की गई सीरिया विजिट शामिल है, जिसमें उन्होंने रिफ्यूजी बच्चों से मुलाकात की थी।
प्रियंका चोपड़ा यूनिसेफ गुडविल एम्बेसेडर भी हैं और वे अक्सर इस तरह के काम में हिस्सा लेती हैं। प्रियंका की मां ने यह अवॉर्ड प्रियंका के बिहाफ पर लिया। इस मौके पर प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने कहा कि, एक मां होने के नाते मुझे गर्व होता है कि मेरी बेटी इतना अच्छा कार्य कर रही है और उसके अंदर परोपकार की भावना है।(हिफी)
डान-3 में दीपिका
फरहान अख्तर डॉन की अगली सीरिज डॉन 3 लेकर आने वाले हैं। अब तक खबर थी कि डॉन 3 की कास्टिंग में कोई बदलाव नहीं होंगे। लेकिन जो नयी खबर आयी है उसके मुताबिक डॉन 3 में एक बड़ा बदलाव आने वाला है और वह बदलाव यह है कि अब डॉन 3 का हिस्सा प्रियंका चोपड़ा नहीं दीपिका होंगी।
बताते हैं डॉन के मेकर्स ने शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म के लिए प्रियंका की जगह दीपिका पादुकोण को अप्रोच किया है। दीपिका को लेकर शाहरुख की यह अगली फिल्म हो सकती है। इस बात को लेकर काफी चर्चाएं हैं। लेकिन इस बारे में रितेश सिधवानी ने कहा है कि अभी कुछ भी तय नहीं है और दीपिका के नाम पर कोई भी मुहर नहीं लगाई गयी है। उन्होंने कहा कि जब तक स्क्रिप्ट पाइनल नहीं हो जाती है, तब तक वह इसकी स्टारकास्ट की घोषणा नहीं करने वाले हैं। लेकिन तय माना जा रहा है कि प्रियंका इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी। इसकी वजह यह बताई जा रही है कि अभी लगातार प्रियंका देश से बाहर रह रही हैं और वह कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स को न ही कह रही हैं। यही वजह है कि डॉन को लेकर मेकर्स किसी नये फेस को लाने की कोशिश में हैं। शाहरुख-दीपिका की जोड़ी हिट मानी जाती है और दीपिका काफी समय से किसी एक्शन वाली हिंदी फिल्म में नजर नहीं आयी हैं।(हिफी)
रिश्ते निभाना जानती हैं करीना
सैफ अली की बेगम करीना खान पारिवारिक रिश्ते निभाना बेहतर समझती हैं। इसलिए सैफ की पहली बेटी सारा अली से भी उन्होंने रिश्ते मजबूत किये हैं। पटौदी के नवाब सैफ अली खान से शादी के बाद करीना कपूर खान इस फैमिली का हिस्सा बन चुकी हैं। करीना न केवल सैफ के बच्चों सारा और इब्राहिम के साथ फ्रेंडली हुईं, बल्कि ननद सोहा अली खान के साथ भी उनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी हो गई है।
हाल में करीना से यह पूछा गया कि वह सोहा के बारे में क्या सोचती हैं? तो उन्होंने जवाब में कहा कि यदि फैमिली में वह किसी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं तो वह सोहा ही हैं। करीना ने कहा कि जब वे कभी कहीं साथ में डिनर पर जाते हैं तो सैफ और सोहा के बीच की बातें उन्हें समझ नहीं आतीं। वह सोहा से केवल शॉपिंग के बारे में या फिर गॉसिप कर सकती हैं, लेकिन इससे मैं खुद को कमतर महसूस करने लगती हूं। करीना ने यह भी कहा कि कभी शर्मिला टैगोर की अनुपस्थिति में यदि घर की सारी परिस्थितियों को कोई हैंडल कर सकता है तो वह केवल सोहा ही हैं।(हिफी)
कब दिखेंगी अभिषेक की मनमर्जियां
जूनियर बच्चन अर्थात अभिषेक बच्चन की फिल्म मनमर्जियां काफी समय से चर्चाओं में बनी हुई है, फिल्म की कास्ट और डायरेक्टर लगातार बदलते रहे हैं। फिल्म की कास्ट को लेकर खबरे आ रही है कि बॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन फिल्म मनमर्जिया में काम करते नजर आ सकते हैं।
पहले कहा गया कि फिल्म का निर्देशन समीर आर्या करेंगे और आयुष्मान खुराना एवं भूमि पेडनेकर लीड रोल में होंगे। फिर चर्चा हुयी की फिल्म का निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी करेंगी लेकिन बाद में वह भी इस प्रोजेक्ट से अलग हो गईं क्योंकि वह ‘बरेली की बर्फी’ की शूटिंग में व्यस्त थीं। इसके बाद चर्चा हुई कि मलयालम अभिनेता दुलकेर सलमान फिल्म में तापसी पन्नू और विकी कौशल के साथ लीड रोल में दिखेंगे लेकिन बात नहीं बनी। चर्चा है कि अब इस फिल्म के लिये अभिषेक बच्चन से अप्रोच किया गया है। अभिषेक फिल्म का हिस्सा होंगे या नहीं, इसकी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है। (हिफी)