योगी ने मुंबई में उद्यमियों को दिया न्यौता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में रोड शो किया और उद्यमियों को उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। श्री योगी उत्तर प्रदेश में अगले साल 21 व 22 फरवरी को बड़े उद्योगपतियों की बैठक करने वाले हैं। औद्योगिक विकास कमिश्नर अनूप चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि जाने-माने उद्योगपति मुकेश अम्बानी, रतन टाटा, दीपक पारेख सुभाष चन्द्र और अशोक हिन्दुजा के साथ अन्य उद्यमियों को श्री योगी ने लखनऊ में होने वाली बैठक के लिए आमंत्रित किया है। इससे पूर्व उत्तर प्रदेश विधानसभा में यूपीकोका विधेयक को पारित किया जा चुका है। श्री योगी ने बताया कि यूपी में अपराधों पर पूरी तरह नियंत्रण करने का प्रयास हो रहा है और उद्यमियों को हर प्रकार की सुविधा मिलेगी। लखनऊ में आयोजित होने वाली बैठक का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों को यूपी में उद्योग लगाने के लिए आकर्षित करना है। (हिफी)
आदर्श घोटाले से चह्वाण को राहत
मुंबई। बम्बई हाई कोर्ट ने बहुचर्चित आदर्श हाउसिंग घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण पर मुकदमे को लेकर महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव के फैसले को खारिज कर दिया। न्यायमूर्ति आरवी मोरे की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने चव्हाण की याचिका पर सुनवाई के बाद राज्यपाल के उस फैसले को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने संबंधित मामले को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को मुकदमा दायर करने की अनुमति दी थी।
न्यायालय ने मामले में ताजा साक्ष्य पेश किए जाने में विफलता और मुकदमे के लिए राज्यपाल से मंजूरी मांगने के लिए सीबीआई की खिंचाई भी की।गत फरवरी में राज्यपाल ने चह्वाण के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 120.बी.(आपराधिक षडयंत्र रचने) और धारा 420(धोखाधड़ी) तथा भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दायर करने की अनुमति दी थी। चव्हाण के खिलाफ आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाला मामले में संलिप्तता का आरोप है। सीबीआई ने दिसम्बर 2013 में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में उन्हें आरोपी बनाया है। तत्कालीन राज्यपाल के शंकरानारायण ने उनके खिलाफ मुकदमे की मांग नामंजूर कर दी थी। (हिफी)
त्रिवेन्द्र 25 को मनाएंगे सुशासन दिवस
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर सुशासन दिवस मनाने जा रहें हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा डैशबोर्ड की शुरुआत की जाएगी। मुख्य सचिव ने इसके लिए सचिवालय में मैराथन बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में डैशबोर्ड के बारे में चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि डैशबोर्ड में जीवन स्तर को सुधारने के प्रयासों को शामिल किया जाए। इसके साथ-साथ उत्पल कुमार सिंह ने गृह, कृषि, वानिकी, ऊर्जा, समाज कल्याण, लोक निर्माण विभाग आदि के डैशबोर्ड की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनता के कल्याण की इन योजनाओं का नतीजा भी देखने को मिलना चाहिए।
गुजरात का त्रिगुट ममता के साथ
कोलकाता। गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोधी हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवाणी और अल्पेश ठाकोर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के संपर्क में हैं। वे भाजपा विरोधी मुहिम तेज करने के लिए ममता से सलाह मशविरा कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस के सांसद व प्रवक्ता डेरेक ओब्रायन ने इसका खुलासा किया है।ओ ब्रायन ने कहा है कि ममता बनर्जी देश में भाजपा विरोधी लड़ाई लड़नेवाली बड़ी नेत्री है। देश में कोई भी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध आंदोलन करना चाहता हैं तो वह ममता का सहयोग व सलाह ले ही सकता है। गुजरात के मोदी विरोधी तीन युवा नेता ममता के लगातार संपर्क में हैं और अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा विरुद्ध रणनीति तय करने के लिए उनसे बातचीत कर रहे हैं। ममता ने हार्दिक पटेल को फोन कर उनसे बातचीत की और चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर देने के लिए उन्हें बधाई भी दी है। जिग्नेश मेवाणी के साथ भी ममता की टेलीफोन पर बातचीत हुई है। ऐसे में ओ ब्रायन के गुजरात के तीनों युवा नेताओं के ममता के संपर्क में रहने का खुलासा करने पर राजनीतिक हलकों में अटकलें तेज हो गई है। (हिफी)